बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @7 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - बिहार चुनाव 2020

कोरोना संक्रमण के बीच बिहार में चुनाव होने हैं. राज्य भर में आचार संहिता लागू हो चुकी है. बुधवार को पहले चरण का मतदान होना है. इससे पहले सियासी हलचल तेज है. नेताओं की बयानबाजी जारी है. नीचे पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें:

इमेज
इमेज इमेज

By

Published : Oct 27, 2020, 7:03 PM IST

ये रही अब तक की 10 बड़ी खबरें:

  • कितने वोटर-कितने उम्मीदवार एक Click में पढ़ें

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग 28 अक्टूबर को होगी. पहले चरण के तहत प्रदेश के 16 जिलों के 71 सीटों पर मतदान होगा.

  • मतदाताओं की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर और ऐप जारी

मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि पहले चरण के 71 सीटों पर निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए हम तैयार है. इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है.

  • बिहार चुनाव : 35 सीटों पर मामला है छत्तीस

बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान को अब कुछ ही घंटे शेष हैं. ऐसे में 71 सीटों में से 35 सीटें ऐसी हैं जहां मुकाबला बड़ा दिलचस्प होगा.

  • CM नीतीश चला रहे तालिबानी शासन- चिराग पासवान

मुंगेर की घटना को लेकर लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार सरकार पर निशाना साधा है. चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार के राज में तालिबानी शासन है. इस घटना को लेकर मुंगेर के एसपी को तुरंत स्पेंड कर उसके ऊपर एफआईआर दर्ज करवाना चाहिए.

  • चिराग कर रहे गलत बयानबाजी- मनोज तिवारी

बीजेपी सांसद सह भोजपुरी सुपर स्टार मनोज तिवारी बिहार में लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. चुनाव प्रचार के लिए निकलने के दौरान उन्होंने फिर एक बार एनडीए की जीत का दावा किया.

  • नीतीश के 8-9 बच्‍चों वाले बयान पर तेजस्‍वी का अटैक

सीएम नीतीश कुमार के बयान पर तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी है. दरअसल सीएम नीतीश कुमार ने चुनाव सभा को संबोधित करते हुए पर्सनल अटैक किया था. जिसके बाद आज तेजस्वी ने रिएक्ट किया है.

  • बिहार में हर दिन होती है 9 लोगों की हत्या, 17 बच्चों सहित 29 अपहरण- कांग्रेस

बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर कांग्रेस ने एनडीए की सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने पार्टी कार्यालय सदाकत आश्रम में प्रेस वार्ता करते हुए नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी पर निशाना साधा है.

  • चिराग पासवान कलयुग के हनुमान: JDU

अजय आलोक ने चिराग पर पलटवार करते हुए कहा कि जिस दल की बिहार चुनाव में एक पैसे की भी औकात नहीं हैं. वे भी खुद को बीजेपी का हनुमान कहकर पिछले दरवाजे से लालटेन जलाने की जुगत में जुटे हुए हैं.

  • सुरक्षा जवानों को लेकर जा रही बस पलटी

औरंगाबाद के देव इलाके में जवानों को चुनावी ड्यूटी पर ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दौरान कई लोगों को चोट आई. फिलहाल सभी का इलाज देव पीएचसी में चल रहा है.

  • पूर्व CM मांझी के क्षेत्र में मिला बम

गया जिले के इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में सीआरपीएफ और जिला पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. सीआरपीएफ और जिला पुलिस ने दो केन बम को बरामद करके डिफ्यूज कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details