Top 10 @1 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें
बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति तेज हो गई है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने दाव खेल रही हैं. एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया है कि भाजपा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ साजिश कर रही है. जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी भाजपा के विधायक को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं.
Top 10@1PM
ये हैं बिहार की 10 बड़ी खबरें
- नरेंद्र मोदी बिहार में भाजपा के विधायक को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं : ओवैसी
बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति तेज हो गई है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने दाव खेल रहे हैं. इसकी कड़ी में एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भी एक दाव खेला है. ओवैसी ने दावा किया कि भाजपा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ साजिश कर रही है. जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी भाजपा के विधायक को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. - तेजस्वी की ताबड़तोड़ जनसभाएं, वादों की लगाई झड़ी
महागठबंधन के मुखिया तेजस्वी यादव बिहार चुनाव में तूफानी प्रचार में जुट गए हैं. तेजस्वी ने जमुई में ताबड़तोड़ जनसभाएं की और जनता से वादों की झड़ी लगा दी. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. - बड़े और मंझले भाई ने शिक्षा का किया बंटाधार, इस बार सूबे में बनाइए शिक्षा वाली सरकार: उपेन्द्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा ने ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट के ओबरा विधानसभा क्षेत्र से रालोसपा प्रत्याशी अजय कुमार कुशवाहा के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. - 'भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी है नीतीश सरकार, इस बार गद्दी से उतारने को हो जाएं तैयार'
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चिराग पासवान ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला - मतदाताओं की सुविधा के लिए लॉन्च किए गए हैं ये दो नए ऐप, घर बैठे ले सकते हैं चुनाव की जानकारी
नए ऐप सी-विजिल के जरिये मतदाता चुनाव के दौरान किसी भी गड़बड़ी से संंबंधित शिकायत और उससे जुड़े विडियो निर्वाचन आयोग को भेज सकते हैं. वहीं पीडब्ल्यूडी ऐप की मदद से वोटर वोटिंग से पहले नेताओं से जुड़ी सभी जानकारी मोबाइल पर देख सकेंगे. - 'बिहार के शराब माफिया मुझे हटाने के लिए अभियान चला रहे हैं'
सीएम नीतीश स्थानीय जेडीयू प्रत्याशी सिद्धार्थ पटेल के समर्थन में चुनावी सभा करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने नाम लिए बिना ही तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि बिहार को आगे ले जाना है तो एक बार फिर से हमारा साथ दीजिए. - बिहार की सियासत को नया रंग दे गए पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार चुनाव को नया मोड़ देने की कोशिश की है. प्रधानमंत्री ने सासाराम,गया और भागलपुर में चुनावी रैली की. इन रैलियों में नीतीश कुमार ने भी मंच साझा किया और बता दिया कि वर्तमान में नरेंद्र मोदी उनकी जरूरत है. - पहले चरण में आरजेडी ने झोंकी ताकत, 10 लाख रोजगार का वादा बनेगा गेम चेंजर !
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए आरजेडी ने कमर कस ली है. चुनाव प्रचार में आरजेडी ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. महागठबंधन में आरजेडी पहले चरण में सबसे ज्यादा 42 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. ऐसे में पार्टी पर दबाव भी ज्यादा है. - शिवहर से जनता दल राष्ट्रवादी पार्टी के प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह की गोली मारकर हत्या
दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने आंधाधुन गोली चलाई. जिसमें श्री नारायण सिंह और उसके तीन समर्थकों को गोली लगी. सीतामढ़ी ले जाने के क्रम में श्रीनारायण सिंह और उनके एक समर्थक ने दम तोड़ दिया.