बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @5 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - राष्ट्रीय लोक समता पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटी हैं. इसी क्रम में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी और जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के साथ

top ten
top ten

By

Published : Sep 29, 2020, 5:02 PM IST

ये रही अब तक की 10 बड़ी खबरें:

बेरोजगारी के मुद्दे पर NDA को तेजस्वी ने दिया टेंशन, उड़ी नेताओं की नींद

बिहार में पिछले 10 साल में सरकारी नौकरियां लगातार घटती गई हैं. उदाहरण के तौर पर बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने साल 2014 में 13.5 हजार ग्रुप सी के पदों पर बहाली के लिए विज्ञापन निकाला था. 6 साल बाद भी यह प्रक्रिया आज तक पूरी नहीं हो पाई है.

रास्ता बदला है मंजिल नहीं, RJD नेतृत्व के साथ रहना नहीं था संभव: उपेन्द्र कुशवाहा

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटी हैं. इसी क्रम में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी और जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के साथ मिलकर लड़ेगी.

पटना: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए टेस्टिंग पर जोर, आशा कार्यकर्ता कर रही है जागरुक

पटना जिला सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है. जो टेस्टिंग हो रही है, वो एंटीजन के जरिए किए जा रहे हैं. सिंप्टोमेटिक मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर रिपोर्ट लैब टेक्नीशियन को भेज आरटी पीसीआर के लिए सैंपल कलेक्ट कराए जाते हैं.

बांका: कटोरिया क्षेत्र में जर्जर NH पर रोज लग रहा भीषण जाम

बिहार और झारखंड को जोड़ने वाले इस मुख्य मार्ग से होकर प्रत्येक दिन सैकड़ों की संख्या में मालवाहक ट्रक, हाईवा, यात्रियों से भरी बस-कार आदि गुजरती है. एनएच-333 ए में जगह-जगह बने गड्ढों में हमेशा सड़क हादसे की आशंका बनी रह रही है. आमजन जान जोखिम में डालकर यात्रा को मजबूर हैं.

महागठबंधन में सब ठीक है, बहुत जल्द हो जाएगी सीट बंटवारे की घोषणा- RJD

महागठबंधन में इस बार लंबे समय के बाद राजद के साथ वामदल भी चुनाव लड़ेंगे. राजद और कांग्रेस के अलावा सीपीआई, सीपीआईएम और सीपीआईएमएल के अलावा झारखंड मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और विकासशील इंसान पार्टी महागठबंधन का हिस्सा होंगे.

समस्तीपुर में BJP युवा मोर्चा की बैठक, तेजस्वी सूर्या ने महाठबंधन पर बोला सियासी हमला

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही तैयारियां तेज कर दी गई हैं. वहीं, चुनाव को लेकर सभी राजनितिक पार्टियां एक-दूसरे पर निशाना भी साध रही है. बीजेपी युवा मोर्चा की बैठक में शामिल सांसद तेजस्वी सूर्या ने आरजेडी पर जमकर हमला बोला.

विधानसभा चुनाव में खादी मास्क के उपयोग का निर्देश, खादी भंडार को अब तक नहीं मिला ऑर्डर

बिहार में चुनाव को लेकर तैयारी जारी है. इस बीच चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है कि चुनाव के दिन लोगों को खादी मास्क मुहैया कराया जाए.

खगड़िया: कपड़ा धोने के दौरान 4 बच्चे डूबे, दो को निकाला गया सुरक्षित

खगड़िया के मुस्किपुर गांव के पास सड़क के किनारे बने तलाब में चार बच्चे डूब गए. जिसमें से एक बच्चे की मौत हो गई.

बिहार चुनाव 2020: चुनावी वादों में बेरोजगारों को रोजगार का 'झुनझुना'

बिहार में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के जरिए राज्य की सत्ता तक पहुंचने के लिए कोई भी राजनीतिक दल कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रही है. सभी दल मतदाताओं को रिझाने के लिए तरह-तरह के वादे कर रहे हैं.

CPI के राज्य सचिव राम नरेश पांडे पहुंचे राबड़ी आवास, कहा- तेजस्वी ही होंगे अगले मुख्यमंत्री

सीटों के औपचारिक ऐलान से पहले आरजेडी सभी घटक दलों से मुलाकात कर माकूल फार्मुला जुटाने में लगी है. महागठबंधन में इस बार लंबे समय के बाद राजद के साथ वामदल भी चुनाव लड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details