बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @11 AM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल

बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही जहां विपक्ष सरकार के किए कामों को लेकर निशाना साध रहा है, वहीं सत्तापक्ष अपनी उपलब्धियां गिनाने में जुटा हुआ है.

Bihar
Bihar

By

Published : Sep 3, 2020, 10:59 AM IST

बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:

'पप्पू यादव ने मांझी को CM बनाने का लिया था संकल्प'

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जीतन राम मांझी की घर वापसी के बाद बयानबाजी का दौर तेज हो गया है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के एनडीए में शामिल होने के बाद विपक्ष लगातार उस पर हमलावार है.

नीतीश सरकार ने अपने सभी वादे किए हैं पूरे

राजस्व मंत्री रामनाराण मंडल ने विधानसभा चुनाव को लेकर जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जिले में 40 सड़क निर्माण कार्य योजना को शुरू किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार ने लगभग सभी वादे को पूरा कर दिया है. फिर भी जो योजना पूर्ण नहीं हुई है, उसे जल्द ही पूरा करवा दिया जाएगा.

प्रवासी श्रमिकों के स्वरोजगार के लिए जर्जर भवन में खुला गारमेंट्स क्लस्टर सेंटर

ए.आर.गारमेंट्स नाम के जिस क्लस्टर सेंटर का उद्घाटन किया गया है, वह 4 कमरों वाली एक मंजिला इमारत है. जो बेहद जर्जर और बदहाल अवस्था में है. उद्घाटन के ठीक एक दिन पहले अधिकारी के कहने पर आनन-फानन में ग्रामीणों ने इसकी साफ-सफाई कर इसे उद्घाटन के लिए तैयार किया था.

बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1.40 लाख

स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में बिहार से 1 हजार 969 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इस तरह से कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 40 हजार 234 पहुंच गई है.

'कोरोना से उच्चतम रिकवरी रेट वाले प्रदेशों में से एक है बिहार'

जिले में सचिव सूचना एवं जन-सम्पर्क अनुपम कुमार ने बताया कि बिहार में कोरोना से रिकवरी रेट 88 प्रतिशत बढ़ गई है. इसके साथ ही 14 करोड़ 43 लाख 5 हजार 146 से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है. इसके साथ ही उन्होंने बाढ़ क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों के बारे में अद्यतन जानकारी ली.

ई-कामर्स कंपनियों ने फेस्टिवल सेल के लिए कमेटी गठन की मांग की

जिले में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को एक पत्र में कनफेडेरशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने सीजन को देखते हुए देश में विभिन्न ई-कॉमर्स कंपनियों ने प्रतिवर्ष लगाई जाने वाली 'फेस्टिवल सेल' की निगरानी करने के लिए आग्रह किया गया है.

सिवान के DM सहित कई वरीय अधिकारी हुए कोरोना संक्रमित

सिवान के डीएम कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उनके साथ ही कई वरीय अधिकारी भी संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम डीएम के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच के लिए सैंपल ले रही है. जिले में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन चौकस है.

युद्धस्तर पर चल रहा है हाईटेक सुरंग का निर्माण कार्य

जमालपुर में बन रहे हाईटेक नए सुरंग की डिजाइन और नक्शे को स्वीकृति मिलने के बाद पूर्व रेलवे ने युद्धस्तर पर काम शुरू कर दिया है.

पुलिस ने 3 तस्करों के साथ 2 क्विंटल गांजा किया बरामद

जिले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 तस्करों को गिरफ्तार करते हुए 2 क्विंटल गांजा बरामद किया है. यह गांजा अगरतला से वैशाली ले जाया जा रहा था. हालांकि पूछताछ के दौरान चालक ने गांजा होने की बात स्वीकार कर ली है.

'विधानसभा चुनाव से पहले ही लालू प्रसाद का चुनावी ब्रांड वैल्यू जीरो'

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने जीतन राम मांझी के एनडीए में शामिल होने पर आरजेडी पर जमकर निशाना साधा है. सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद की चुनावी ब्रांड वैल्यू जीरो हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details