बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @3 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - बिहार विधानसभा चुनाव 2020

सुशांत के परिवार की तरफ से एक चिट्ठी जारी की गई है. इसके जरिए आरोप लगाया है कि धमकियां मिल रही है. वहीं, जीआरपी जवानों को अब राइफल और दैनिक भत्ता भी दिया जाएगा. पढ़ें बड़ी खबरें.

patna
Top 10 @03 PM

By

Published : Aug 12, 2020, 3:10 PM IST

ये रही बिहार की अब तक की बड़ी खबरेंः

  • सुशांत के परिजनों को मिल रही धमकी

सुशांत सिंह राजपूत मामले में परिवार की तरफ से 9 पन्नों की चिट्ठी जारी की गई है, जिसमें परिवार ने अपना दर्द बयां किया है. परिवार का आरोप है कि उन्हें सबक सिखाए जाने की धमकियां मिल रही हैं. इतना ही नहीं एक-एक करके एक्टर के परिवार के सदस्यों पर कीचड़ उछाला जा रहा है.

  • 'जनता फिर से अपहरण का उद्योग नहीं पनपने देगी'

डुमराव से जेडीयू विधायक ददन पहलवान ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव परिणाम आने के बाद तेजस्वी का फड़फड़ाना बंद हो जाएगा. बिहार की जनता फिर से बिहार में अपहरण का उद्योग नहीं पनपने देगी.

  • जीआरपी जवानों को मिलेंगे राइफल और दैनिक भत्ते

पुलिस मुख्यालय ने एडीजी रेल, आईजी रेल और सभी एसपी रेल को आदेश जारी कर बताया गया है कि जीआरपी कर्मियों की दशकों पुरानी मांग को मान ली गई है. अब जीआरपी पुलिस को भी राइफल और दैनिक भत्ता दिया जाएगा.

  • 4 महीने से बिना छुट्टी के लगातार काम कर रहे स्वास्थ्यकर्मी

नवादा जिले के स्वास्थ्यकर्मी पिछले चार महीनों से बिना छुट्टी के अपनी सेवाएं दे रहे हैं. सरकार के हर आदेश को पूरा करने में ये हमेशा तत्पर दिखे, चाहे डोर टू डोर कोविड-19 खोज अभियान हो या रैपिड रेस्पॉन्स टीम के तहत कार्य या फिर आइसोलेशन सेंटर में मरीजों का इलाज. लेकिन एक महीने का अतिरिक्त वेतन अब तक नहीं मिला है.

  • बाढ़ में डूबा कुशेश्वरस्थान बाबा का शिवलिंग

मिथिलांचल की शिवनगरी कुशेश्वरस्थान बाबा मंदिर में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. बाढ़ के कराण मंदिर का शिवलिंग भी पानी में डूब गया. जिस वजह से बाबा भोलेनाथ की पूजा-आराधना करने में पुजारियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

  • NH-57 पर बाढ़ पीड़ित के लिए चालू कम्युनिटी किचन बंद

दरभंगा सदर प्रखंड की बिजली पंचायत के ककरघाटी गांव के 100 से ज्यादा बाढ़ पीड़ित परिवार एनएच 57 पर शरण लिए हुए हैं. 20 दिनों से ये लोग प्लास्टिक शीट तान कर अपने बच्चों और माल-मवेशियों के साथ यहीं रह रहे हैं. इनके लिए कम्युनिटी किचन शुरू किया गया था जो एक सप्ताह से बंद है.

  • जमशेदपुर से नालंदा पहुंचा दारोगा का पार्थिव शरीर

जमशेदपुर में नालंदा के रहने वाले दारोगा ने अपने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. बुधवार को उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा. जहां चारों तरफ सन्नाटा पसर गया. वहीं, परिजनों ने दारोगा की आत्महत्या पर संदेह जताया है.

  • बिना मास्क के घूम रही महिला को पुलिसकर्मियों ने पीटा

चेकिंग अभियान के दौरान मधबुनी में पुलिस लोगों के साथ काफी सख्ती बरती रही है. इस दौरान पुलिस ने बगैर मास्क के सड़क पर निकली एक महिला को मारा, जिससे वह घायल हो गई. मामला फुलपरास थाना क्षेत्र के थाना चौक स्थित चेक पोस्ट का है.

  • शराब पीते और जुआ खेलते बीजेपी नेता समेत 11 लोग गिरफ्तार

भागलपुर के स्टेशन चौक स्थित एक निजी होटल में छापामारी कर शराब पीते और जुआ खेलते 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें बीजेपी के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सहित पार्टी के 3 नेता शामिल हैं. पुलिस को मौके पर से नकद, ताश के पत्ते, शराब की खाली बोतलें और कई नशीले पदार्थ भी मिले हैं. होटल का मालिक भागने में कामयाब रहा.

  • शराब के नशे में धुत रौब दिखा रहे पुलिसकर्मी की पिटाई

पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत होकर एक बीच चौराहे पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी ने वर्दी की हनक दिखा कर लोगों को परेशान किया. जिसके बाद लोगों ने बीच सड़क पर उसकी जमकर धुनाई कर दी. मौजूद लोगों ने उसे घेर लिया और इसकी सूचना पीसीआर वैन और ट्रैफिक पुलिस को दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details