Top 10 @9 AM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - बिहार की अब तक की बड़ी खबरें
स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,936 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 79,720 हो गया है. बीजेपी विधायक और सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई नीरज कुमार बबलू महाराष्ट्र पुलिस और वहां की सरकार पर जमकर बरसे
Top 10
ये हैं बिहार की दस बड़ी खबरें
- बिहार: कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 79 हजार के पार, अब तक 429 की मौत
स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,936 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 79,720 हो गया है. जबकि इस बीमारी से अब तक 429 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं. - सुशांत सिंह मामले में ED की कार्रवाई तेज, रिया सहित इन लोगों से आज होगी पूछताछ
प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोमवार को अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उसके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, उसके भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत राजपूत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले भी इन सभी से पूछताछ हो चुकी है. सीबीआई ने 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. - बोले सुशांत के भाई- उलजुलूल और भ्रामक बातें कर रहे संजय राउत
बीजेपी विधायक और सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई नीरज कुमार बबलू महाराष्ट्र पुलिस और वहां की सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस और सरकार सुशांत के मामले को उलझाना चाहती थी. लेकिन अब सीबीआई जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. - सिवानः बीजेपी सांसद को घेर लोगों ने चलाईं जमकर कुर्सियां, 11 लोग घायल
सिवान में दो राजनीतिक समर्थक आपस में भिड़े गए और खूब हंगामा हुआ. हंगामे का यह सिलसिला तकरीबन 1 घण्टे तक चलता रहा. बहुत मुश्किल से सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को वहां से निकाला गया और वह बाल-बाल बच गए. - निर्ममता: महिला को तीन टुकड़ों में काटा, फिर बोरे में बंद कर फेंक दिया
जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत संग्रामपुर गांव के बहियार स्थित धोबिया बांध से बोरे में बंद एक महिला का शव बरामद हुआ है. गांव के लोगों को बांध पर खून के धब्बे दिखे. शक होने पर इधर-उधर देखा तो बांध में एक बोरी दिखी. जो खून से लथपथ थी. जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. - कांग्रेस ने विस चुनाव के संभावित प्रत्याशियों को लेकर किया मंथन, गोहिल ने दिए ये निर्देश
पटना पहुंचे बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर संभावित प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा की गई. - पटना: नवल किशोर यादव ने शिक्षकों की सेवा शर्त को लेकर CM नीतीश को लिखा पत्र
शिक्षकों की सेवा शर्त और नियमावली को लेकर बीजेपी के पूर्व एमएलसी नवल किशोर यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील मोद को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने सेवा शर्त को लेकर कुछ सुविधा देने की मांग की है. - बिहार की 7 नदियों का जलस्तर खतरे के लाल निशान से पार
उत्तर बिहार की नदियों में उफान के कारण बड़े हिस्से में अभी भी बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. गंगा में भी धीरे-धीरे जलस्तर बढ़ने लगा है. इस बाढ़ से 54 लाख लोग प्रभावित हैं. 4 लाख लोगों को बाढ़ ग्रस्त इलाकों से बाहर निकाला गया है. हालांकि फरक्का में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. - दरभंगा: बाढ़ के पानी में डूबे 2 नाव, लोगों ने सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला
बाढ़ के पानी में रविवार की रात को दो नाव डूब गए. हालांकि किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं घटी. स्थानीय लोगों की मदद से सभी लोगों को बचा लिया गया. फिर भी सूचना के बाद मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने घंटो सर्च अभियान चलाया. - राष्ट्रपति की ओर से सम्मानित किए गये रोहतास के स्वतंत्रता सेनानी जगदीश तिवारी
रोहतास: जिले के ख्याति प्राप्त स्वतंत्रता सेनानी जगदीश तिवारी को राष्ट्रपति की ओर से सम्मानित किया गया. जिला प्रशासन ने राष्ट्रपति की ओर से दिये गए शुभकामना संदेश को जगदीश तिवारी को सौंपा. उन्हें फूल-गुलदस्ता और अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया.