बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @ 3 PM: बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

बिहार में वज्रपात और बाढ़ से मौत का सिलसिला जारी है. वहीं, कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विपक्ष सरकार पर हमलावार है.

Bihar
Bihar

By

Published : Jul 27, 2020, 3:03 PM IST

ये हैं बिहार की 10 बड़ी खबरेंः

बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 38 हजार के पार

बिहार में कोविड-19 के संक्रमण से अब तक 249 लोगों की मौत हो गई है. जबकि संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 38,919 पहुंच गया है.

बिहार में बाढ़ और वज्रपात का कहर

बिहार में वज्रपात और डूबने से मौत का सिसिला जारी है. मौसम विभाग ने 16 जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट जारी किया है. इस दौरान लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है.

JDU का RJD पर तंज

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के 'जनादेश चीरहरण' ट्वीट के बाद जदयू मंत्री ने कहा कि उन्हें 26 और 27 जुलाई में फर्क समझ नहीं आता. तेजस्वी को अपनी मेधाशक्ति बढ़ाने की जरूरत है.

RJD ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाया सवाल तो जवाब में JDU ने याद दिलाया 15 साल का 'जंगलराज'

राजद के स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाए जाने पर जदयू ने कहा कि उनके 15 साल के शासनकाल में स्थितियां और खराब थीं. अभी जो काम हो रहा है, वह सभी लोग देख रहे हैं.

बाढ़ में फंसी गर्भवती महिला का रेस्क्यू

परिवार के बाहर आने के बाद प्रकाश चन्द्र झा ने बताया कि वे लोग कई दिनों से बाढ़ के पानी में घिरे थे. उनकी पत्नी गर्भवती थी और उचित इलाज और दवा के अभाव में तबीयत बिगड़ने लगी थी.

मौसम विभाग ने बिहार के 16 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने 16 जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो से तीन घंटों में इन जिलों में मेघ गर्जन वज्रपात के साथ हल्की बारिश होने की भी संभावना है.

राम मंदिर भूमि पूजन में होगा कात्यायनी स्थान की मिट्टी और अगुआनी घाट के गंगाजल का प्रयोग

5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें मां कात्यायनी स्थान की मिट्टी और अगुआनी घाट के गंगाजल के उपयोग से लोग काफी खुश हैं.

कोरोना से लड़ने के लिए बक्सर तैयार

बक्सर जिला प्रशासन ने जिले में बेकाबू होती कोरोना महामारी को देखते हुए जिला मुख्यालय में कोविड-19 हॉस्पिटल तैयार करा रहा है. साथ ही 1 हजार से अधिक बेड का आइसोलेशन सेंटर भी तैयार किया जा रहा है.

पटने के 6 प्राइवेट हॉस्पिटल में कोविड-19 का इलाज शुरू

सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर चौधरी ने कहा कि जो निजी हॉस्पिटल कोरोना पेशेंट की इलाज की सुविधा शुरू नहीं करेंगे उनपर महामारी और आपदा अधिनियम का एक्ट लागू होगा.

रोहतास में कोरोना संक्रमित अधजले शव को छोड़कर भागे अधिकारी

रोहतास के बिक्रमगंज में प्रशासनिक लापरवाही सामने आई है. कोरोना संक्रमित एक अधजले शव को छोड़कर अधिकारी भाग गए, जिस कारण लोगों में दहशत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details