बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @ 11 AM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

बिहार के गोपालगंज में 264 करोड़ की लागत से बना सत्तरघाट महासेतु बुधवार को पानी के दबाव से ध्वस्त हो गया. इसी मामले में नीतीश सरकार पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वीडियो पोस्ट कर तंज कसा है.

top ten news of bihar
top ten news of bihar

By

Published : Jul 16, 2020, 11:01 AM IST

बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:

  • पुल टूटा तो, तेजस्वी बोले- खबरदार!

गोपालगंज में हुए हादसे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नीतीश सरकार पर तंस कसा है. तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा- '8 वर्ष में 263.47 करोड़ की लागत से निर्मित गोपालगंज के सत्तर घाट पुल आज 29 दिन बाद यह पुल ध्वस्त हो गया. खबरदार! अगर किसी ने इसे नीतीश जी का भ्रष्टाचार कहा तो?

  • बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 20 हजार 173

स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1320 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 20173 हो गया है.

  • आज से 16 दिन के लिए बिहार हुआ Lockdown

बिहार में कोरोना संक्रमण को लेकर गुरुवार से संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया जा रहा है, जो 31 जुलाई तक जारी रहेगा. इसके लिए सभी जिलों के प्रशासन को गाइडलाइन जारी कर दी गई है.

  • चुनाव आयोग को महागठबंधन ने सौंपा मांग पत्र

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि फिलहाल बिहार में चुनाव ना हो तो ज्यादा बेहतर है. वहीं, दूसरी तरफ पार्टी ने चुनाव आयोग से मांग की है कि सभी पार्टियों को चुनाव प्रचार का एक समान अवसर मिले.

  • मैनपॉवर की कमी का दंश झेल रहा दुग्ध शीतक केंद्र

प्रदेश की सरकार दुग्ध उत्पादन में आत्मनिर्भर बनना चाहती है. जिसको देखते हुए कई जगहों पर दुग्ध शीतक केंद्र व डेयरी खोली गई है. इसी सिलसिले में नवादा जिला में भी दुग्ध शीतक केंद्र खोला गया.

  • लाॅकडाउन की तैयारियों का कृषि मंत्री ने किया समीक्षा

गया जिला प्रशासन की ओर से लाॅकडाउन को लागू करने के लिये की गई तैयारियों पर पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग मंत्री प्रेम कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जानकारी ली.

  • बिहार के कई हिस्सों में आज बारिश और वज्रपात का अलर्ट

मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को भी बिहार के कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. इसे लेकर लोगों अलर्ट रहने को कहा गया है.

  • राजभवन के 36 स्टॉफ समेत, 1320 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव

राजभवन में काम करने वाले तीन दर्जन लोग भी संक्रमित पाए गए हैं. इनमें अधिकारी-कर्मचारी दोनों हैं. पहले यहां 15 सुरक्षा कर्मी संक्रमित पाए गए थे. बुधवार को हुई जांच में कुल 1320 पॉजिटिव मिले है. जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 20 हजार के पार पहुंच गई है.

  • बिहार में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 67.08 फीसदी

स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कुल 10,052 सैंपलों की जांच हुई है. जिसमें से 1,320 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 67.08 प्रतिशत है.

  • बागमती, गंडक, कमला बलान, कोसी और बागमती का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर

बिहार के कई जिलों में बाढ़ के डर ने लोगों की नींद उड़ा दी है. मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, दरंभगा और सीतामढ़ी के तराई वाले इलाके में लोगों की परेशानी बढ़ गई है. महानंदा, कमला बलान, कोसी और बागमती नदियां उफान पर बह रही हैं. तो वहीं कुछ नदियां खतरे के निशान से ही काफी नीचे बह रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details