बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @5 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - BJP

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसे देखते हुए चार निजी पैथोलॉजी में कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है.

Bihar
Bihar

By

Published : Jul 6, 2020, 5:11 PM IST

बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:

बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 12,140

बिहार में कोविड-19 के संक्रमण से अब तक 90 लोगों की मौत हो गई है. जबकि संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 12,140 पहुंच गया है.

DGP गुप्तेश्वर पांडेय बने 'नायक'

बेतिया पहुंचे डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को कोई नहीं पहचान सका. वहीं, इस खबर से प्रशासन में हड़कंप मच गया. विभागीय कर्मचारी उन्हें ढूंढते नजर आए

पटना के प्राइवेट अस्पतालों में भी कोरोना टेस्ट

सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी ने बताया कि जिनके पास पैसा है ऐसे लोग ही निजी हॉस्पिटल में जाकर पैथोलॉजी के माध्यम से कोविड टेस्ट करा रहे हैं. प्राइवेट हॉस्पिटल वाले रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मरीज की सूचना जिला सिविल सर्जन कार्यालय को देते हैं.

स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगवाने वाले उपभोक्ताओं को बिजली बिल में मिले 5% की छूट

बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन में पत्र लिखकर विभाग से ग्राहकों को 5% की छूट देने की मांग की है. पटना सहित राज्य के अन्य शहरों में बिजली कंपनियां स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा रही है.

बिहार से ही स्वदेशी आंदोलन की शुरुआत

उद्योग मंत्री श्याम रजक का कहना है कि बिहार में खादी घर-घर पहुंच गया है. देश का पहला खादी मॉल भी यहां बनाया गया है. ई-कॉमर्स से भी खादी का व्यापार हो रहा है. इसके अलावा बिहार में फूड प्रोसेसिंग यूनिट भी लगाए जाएंगे. उनमे स्वदेशी मशीन ही लगाई जाएगी.

BJP दफ्तर में मैराथन बैठक

बिहार में चुनावी की तैयारियों को लेकर बीजेपी तमाम पार्टियों से ज्यादा सक्रिय दिख रही है. कोरोना वायरस खतरों के बावजूद बीजेपी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं से रुबरू हुए हैं.

भागलपुर में BJP की 'वर्चुअल बैठक' में डिप्टी CM सुशील मोदी होंगे शरीक

12 जुलाई को बिहपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी वर्चुअल बैठक करेगी. इसके लिए 10 जुलाई को कार्यकर्ताओं को जूम ऐप का लिंक भेज दिया जाएगा.

NDA और महागठबंधन में वार-पलटवार तेज

शिवानंद तिवारी के ट्वीट के बाद बीजेपी प्रवक्ता विवेकानंद पासवान राजद पर तंज कसते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण काल मे राज्य और केंद्र ने जिस तरह से गरीबों के लेकर काम किया है. उससे विपक्ष घबरा गया है.

भारतीय कंपनियों में चीन के निवेश की हो जांच

पटना में कैट ने भारतीय कंपनियों में चीन के निवेश की जांच करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इन ऐप को प्रतिबंधित किया जाना देश की सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी था.

राबड़ी और तेजस्वी ने की बाबा भोलेनाथ की पूजा, कहा- सब पर बनी रहे कृपा

राबड़ी देवी ने कहा कि कोरोना के मामले लगातार बढते जा रहे हैं. इस गंभीर बीमारी से बचाव के लिए लोग जरूर सावधानी बरतें. उन्होंने लोगों से घरों मे ही रहकर पूजा करने और सोशल डिस्टेन्स का पालन करने की अपील की. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान भोलेनाथ की कृपा हम सब पर बनी रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details