बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @01 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

सीएम नीतीश कुमार के बाद उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की कोरोना रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. वहीं, आज स्थापना दिवस पर आरजेडी कार्यालय में नेताओं का जुटान हुआ है.

top ten news of bihar
top ten news of bihar

By

Published : Jul 5, 2020, 12:58 PM IST

बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:

  • उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की कोरोना जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई थी. दोनों ने शनिवार को जांच के लिए अपने सैंपल भेजे थे.

  • राजद के 24वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम

राजद के 24वें स्थापना दिवस को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव समेत पार्टी के तमाम नेता पार्टी कार्यालय पहुंचे हैं.

  • RJD के स्थापना दिवस पर BJP ने कसा तंज

आरजेडी अपना 24वां स्थापना दिवस मना रही है. बीजेपी ने इस मौके पर पार्टी को बधाई दी. साथ ही तंज कसते हुए कहा कि आरजेडी विचारधारा की पार्टी नहीं, बल्कि वो एक परिवार के पॉकेट की पार्टी है.

  • RJD के स्थापना दिवस पर विरोधियों की पोस्टरबाजी

आरजेडी का आज 24वां स्थापना दिवस है. इस सिलसिले में जेडीयू समर्थकों ने पोस्टर लगाकर निशाना साधा है. पार्टी ने राजधानी में कई जगह पोस्टर लगाए है. इन पोस्टर में आरजेडी को जालसाज पार्टी बताया गया है.

  • 'जनादेश का डाका अनलिमिटेड' पार्टी

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि पोस्टर से पता चलता है कि विरोधी दल लालू प्रसाद की पार्टी से किस तरह से डरे हुए हैं. जेडीयू को खुद पीएम ने जनता का दमन-उत्पीड़न वाली पार्टी बताया था. तिवारी ने जेडीयू को 'जनादेश का डाका अनलिमिटेड' का नया नाम दिया.

  • कटिहार में 17 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

कटिहार में 17 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. वहीं, एसडीपीओ के संक्रमित पाये जाने के बाद जिला प्रशासन ने तत्काल बारसोई एसडीपीओ और एसडीएम के कार्यालय को सील कर दिया गया है.

  • पटना में वज्रपात से आधा दर्जन लोग झुलसे

बिहटा और नौबतपुर में वज्रपात के कारण आधा दर्जन लोग झुलसे गए. जिनको पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

  • गुरु पूर्णिमा को लेकर बाढ़ के विभिन्न गंगा घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

गुरु पूर्णिमा के मौके पर बाढ़ के विभिन्न शहरी और ग्रामीण इलाके के गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में स्नान कर देश में सुख-शांति और तरक्की की मंगल कामना की.

  • कोरोना काल में कांवर यात्रा पर रोक

कोरोना महामारी को देखते हुए अररिया में इस बार अनुमंडल प्रशासन ने सावन के महीने में शिवालयों में होने वाले जलाभिषेक और पूजा-अर्चना पर रोक लगा दी है.

  • कैमूर में 24 घंटे में साढ़े 3 लाख की लूटपाट का खुलासा

कैमूरजिले में 3.45 लाख लूट मामले का पुलिस का 24 घंटे में खुलासा कर दिया है. पुलिस से लूट के 19 हजार रुपए, 10 मोबाइल और एक बाइक के साथ 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि गिरोह का सरगना अब भी फरार चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details