बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @ 3 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

लद्दाख के गलवान घाटी में हुई भारत-चीन हिंसक झड़प में बिहार के 5 जवान शहीद हो गए हैं. जिसमें से चार जवानों का पार्थिव शरीर आज बिहार पहुंचने वाला है. वहीं बिहटा के शहीद जवान सुनील कुमार पंचत्तव में विलीन हो गए.

Bihar
Bihar

By

Published : Jun 18, 2020, 3:03 PM IST

बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:

बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 6993

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. सभी जिले इस वायरस की चपेट में हैं. वहीं, पूरे प्रदेश में अब तक कुल 39 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

चिराग पासवान ने CM नीतीश को लिखा पत्र

जमुई सांसद चिराग पासवान ने सीएम नीतीश को दो चिट्ठियां लिखी है. इन दो चिट्ठियों में उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की जांच के और शहीदों के परिवारों को सरकारी नौकरी देने की मांग की है.

'15 सालों में कुछ नहीं कर पाए CM नीतीश'

रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि 15 साल में जो भी नीतीश कुमार को दिखाना था दिखा दिया. वो समस्याओं का निदान नहीं निकाल पाए. जनता सब देख रही है. अब बदलाव नहीं होगा तो कब होगा?

'जनता के बीच जाने वालों को ही होगा कोरोना'

रघुवंश प्रसाद सिंह के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर आरजेडी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि जो जनता के बीच जाकर उनके लिए काम करेगा, उन्हें ही कोरोना होगा.

शहीद सुनील की अंतिम यात्रा में उमड़े लोग

शहीद का पार्थिव शरीर मनेर के हल्दी छपरा पहुंचने के साथ ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. गार्ड ऑफ ऑनर के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी गई. शहीद सुनील कुमार अमर रहे के नारों से आसमान गूंजता रहा. इस दौरान लोगों ने चीन के सामान को बहिष्कार करने का भी नारा लगाया.

शहीद के अंतिम दर्शन के लिए इंतजार कर रहे हैं लोग

एलएसी पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प में समस्तीपुर के अमन कुमार सिंह भी शहीद हुये हैं. आज शाम सभी जवानों का पार्थिव शरीर पटना पहुंचेगा.

'मुख्यमंत्री उम्मीदवार कौन होगा, अभी तय नहीं हुआ है'

महागठबंधन के जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव को सीएम पद का उम्मीदवार मानने से कई बार इनकार किया है. महागठबंधन में खासकर इसी बात को लेकर एकजुटता नजर नहीं आती.

22 साल की उम्र में दिया सर्वोच्च बलिदान

शहीद जवान जय किशोर सिंह की शहादत पर सभी गर्व महसूस कर रहे हैं. लोगों में चीन के खिलाफ काफी गुस्सा है. शहीद जयकिशोर के पिता ने कहा कि मुझे मेरे बेटे पर गर्व है. देश सेवा के लिए मेरे दो और बेटे तैयार हैं, मैं उन्हें भी सीमा पर भेजूंगा.

शहीद चंदन और कुंदन का पार्थिव शरीर पहुंचेगा भोजपुर

गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में भोजपुर के दो लाल ने देश के प्रति अपनी शहादत दी है. गुरुवार शाम तक उनका शव उनके पैतृक गांव लाया जाएगा.

अब ट्रेनिंग स्कूल में ड्राइविंग का होगा प्रशिक्षण

सिम्युलेटर के लिए प्रोत्साहन प्राप्त करने वाले मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल संचालकों एक शपथ पत्र देना होगा. जिसमें ये बताना होगा कि प्रोत्साहन प्राप्त करने के बाद न्यूनतम 3 वर्षों तक वे मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल संचालित करेंगे और उनकी अनुज्ञप्ति का नवीकरण करवाते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details