बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @7 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - सुशांत सिंह राजपूत

बिहार के रहने वाले सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार आज मुंबई में हो गया. इस बीच सोमवार को कोरोना वायरस के कारण 3 और संक्रमितों की मौत हो गई है. इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज है. एक क्लिक में पढ़ें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें:

इमेज
इमेज

By

Published : Jun 15, 2020, 6:58 PM IST

बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:

  • पंचतत्व में विलीन हुए सुशांत सिंह राजपूत

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का मुंबई के विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान घाट में अंतिम संस्‍कार किया गया. उनके पिता के.के. सिंह बेटे को अंतिम विदाई देने पटना से मुंबई पहुंचे.

  • प्रदेश में कोरोना से 39 मौत

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. सभी जिले इस वायरस की चपेट में हैं. वहीं, पूरे प्रदेश में अब तक कुल 39 लोगों की मौत हो चुकी है.

  • बिहार में हो रही हत्याओं पर मांझी ने जताई चिंता

जीतन राम मांझी ने पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के लगातार दलितों की हत्या हो रही है और सरकार मौन है.

  • लॉकडाउन के दौरान बढ़ा साइबर क्राइम

लॉकडाउन में बिहार में सबसे ज्यादा साइबर अपराध का ग्राफ बढ़ा है. आर्थिक अपराध इकाई के मुताबिक लोगों की ओर से ओटीपी, सार्वजनिक जगहों पर फोन चार्ज या किसी अन-ऑथोराइज्ड लिंक पर क्लिक करने से पैसे निकले हैं.

  • क्वारंटीन सेंटर बंद होने पर घमासान

प्रदेश में सोमवार से सभी क्वारंटीन सेंटर को बंद कर दिया गया है. हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार ने जल्दबाजी कर दी है, क्योंकि खतरा अभी टला नहीं है.

  • अलर्ट के पहले ही बिहार में मानसून की दस्तक

बिहार में मानसून को लेकर मौसम विभाग ने 15 जून से अलर्ट जारी किया था, लेकिन उससे पहले ही प्रदेश में कई जगहों पर बारिश शुरू हो गई है. इसको लेकर मौसम विभाग के वैज्ञानिक आनंद शंकर ने बताया कि मानसून ने 13 जून को ही दस्तक दे दी है.

  • आयोग ने घोषित की विधान परिषद चुनाव की तारीख

प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले विधान परिषद के चुनाव होने हैं. सोमवार को चुनाव आयोग ने विधान परिषद के चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है.

  • पटना-गया राजमार्ग याचिका पर सुनवाई टली

सोमवार को पटना-गया हाई-वे बदहाल सड़क मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई टल गई है. अब ये सुनवाई 22 जून को होगी. चीफ जस्टिस की खंडपीठ नहीं होने के कारण सुनवाई को टाली गई.

  • रास्ता विवाद को लेकर भिड़े ग्रामीण

बिहार-झारखंड की सीमा पर स्थित जिले के सतगावां थाना क्षेत्र के कटैया और बिहार के नवादा जिले के ग्रामीणों के बीच सड़क निर्माण को लेकर जमकर मारपीट हुई. इस घटना में दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी भी हुई.

  • सीएसपी संचालक की गोली मारकर हत्या

छपरा में बेखौफ अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी है.सोमवार की घटना से सीएसपी संचालकों में दहशत और पुलिस प्रशासन के प्रति काफी आक्रोश भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details