बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @7AM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - BJP

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. वहीं, बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. राज्य में अब तक 5,455 कोरोना मरीज मिल चुके हैं.

bihar
bihar

By

Published : Jun 10, 2020, 7:01 AM IST

बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:

बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 5,455

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. सभी जिले इस वायरस की चपेट में हैं. वहीं, पूरे प्रदेश में अब तक कुल 31 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

नीतीश कैबिनेट की बैठक में 25 एजेंडों पर मुहर

कैबिनेट की मीटिंग में जन्म रजिस्ट्रेशन की देरी शुल्क माफ कर दी गई है. इसके साथ ही अब तय दिन के बाद जन्म रजिस्ट्रेशन कराने पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा. नीतीश सरकार ने बिहार जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रेशन नियमावली 1999 के नियम 9 और 10 में संशोधन किया है.

चीनी सामान का बहिष्कार ही 'ड्रैगन' की आक्रामकता की काट

सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगुचक ने चीन के सामानों का बहिष्कार करने की बात कही है. ये वही सोनम हैं जिनसे बॉलीवुड की फिल्म थ्री इडियट्स प्रेरित है. चीन और भारत के बीच सीमा को लेकर विवाद चल रहा है. इस पर सामाजिक कार्यकर्ता सोनम से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.

फिर डूब सकता है बिहार

मानसून आते ही बिहार में एकबार फिर बाढ़ का खतरा गहराता नजर आ रहा है. गंडक बराज के फाटकों की हालत जर्जर है, बावजूद विभागीय लापरवाही चरम पर है.

बीजों की होम डिलीवरी करने वाला देश में पहला राज्य बना बिहार

कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने बताया कि बीज के लिए 4 लाख से अधिक किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया है, जबकि 86 हजार से ज्यादा किसानों ने होम डिलेवरी के लिए आवेदन किया है. देश में बिहार पहला राज्य बन गया है, जहां बीजों की होम डिलीवरी डायरेक्ट किसानों के घर पर की जाएगी.

चीन और चीनी दोनों नकली

मेक इन इंडिया के बाद देश में इन दिनों वोकल फॉर लोकल का नारा बुलंद है. स्वदेशी के मुद्दे पर ईटीवी भारत के रीजनल एडिटर ब्रजमोहन सिंह ने स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सहसंयोजक अश्विनी महाजन से खास बातचीत की. इस दौरान अश्विनी ने कहा कि चीन और चीनी दोनों नकली है और लोगों का इस पर भरोसा नहीं रहा.

'बिहार में कैदी राज चाहिए या कानून राज, तय करे जनता'

मंत्री और जेडीयू नेता नीरज कुमार ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्ष पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इस बार की बिहार की जनता को तय करना होगा कि होटवार इंजन से निकली हुई राजनीति चाहिए या विकास की राजनीति चाहिए.

PK ने सीएम नीतीश पर कसा तंज

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासत तेज हो गई है. प्रशांत किशोर ने एक ट्वीट में नीतीश कुमार और गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोला है.

CSC के माध्यम से मुजफ्फपुर के किसान ने लंदन के खरीदार को लीची बेची

बिहार के दो जिलों में कॉमन सर्विस सेंटर से कृषि उपज के विक्रय का काम शुरू किया गया है. अभी ये काम सिर्फ पटना और मुजफ्फरपुर जिले के कॉमन सर्विस सेंटर पर किया जा रहा है और धीरे-धीरे इससे किसान जुड़ते जा रहे हैं.

BJP के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की ताबड़तोड़ बैठक

अमित शाह की रैली के बाद बिहार बीजेपी भी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. बीजेपी के तमाम नेता वर्चुअल मीडिया के जरिए कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित कर रहे हैं. वहीं प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी मंगलवार को ताबड़तोड़ बैठक की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details