बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @ 9 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - patna

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोरशोर से तैयारियां कर रही है. बीजेपी के बाद जेडीयू और एलजेपी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. वहीं, बिहार सरकार कोरोना संक्रमण काल में आर्थिक तंगी से गुजर रही है. एक क्लिक में पढ़ें पूरी खबर..

patna
patna

By

Published : Jun 3, 2020, 9:03 PM IST

बिहार की अबतक की ये रही 10 बड़ी खबरें:

  • बिहार के राजस्व पर पड़ा खासा असर

कोरोना संक्रमण काल में बिहार के राजस्व पर खासा असर पड़ा है. अप्रैल के महीने में पिछले साल के मुकाबले महज 14% के आसपास ही टैक्स की वसूली हुई है. ऐसे में बिहार राजस्व वसूली के लिए केंद्र सरकार पर निर्भर है.

  • मिशन 2020 में जुटी जेडीयू

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जेडीयू एक्टिव मोड मे आ गई है. बीजेपी ने वर्चुअल रैली के ऐलान के बाद जेडीयू की ओर से सीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पार्टी के सदस्यों के साथ संवाद करेंगे.

  • मजदूरों को प्रवासी कहे जाने पर सीएम नाराज

दूसरे राज्यों से लौटे बिहार के लोगों को प्रवासी कहे जाने पर सीएम ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि पूरे देश में एक शब्द चला है, लोग दूसरे प्रदेश में जाकर काम करने वालों को प्रवासी कह रहे हैं. एक देश में रहकर काम कर रहे हैं. वो प्रवासी कैसे हो सकते हैं.

  • वर्चुअल रैली के खिलाफ वाम दल का विश्वासघात धिक्कार दिवस

अमित शाह के वर्चुअल रैली के खिलाफ भाकपा माले 7 जून को विश्वासघात धिक्कार दिवस के रूप में मनायेगा. दिल्ली में वाम दलों की बैठक में निर्णय के बाद बुधवार को पटना में भी बैठक कर फैसला लिया गया.

  • कोरोना का कहर जारी

बुधवार को कोरोना पॉजिटिव के 177 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद आंकड़ा 4273 पहुंच गया है. वहीं, जमुई में एक कोरोना मरीज की मौत हो गई है. इससे मरने वालों की संख्या 25 हो गई है

  • LJP विधानसभा प्रत्याशियों का चयन जल्द

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एलजेपी ने कमर कस ली है. लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक की. बैठक में पार्टी प्रत्याशियों के जल्द ही चयन का निर्णय भी लिया गया.

  • सांसद रामकृपाल की पहल पर कुली सेवा की शुरुआत

पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव की अपील पर कुली सेवा की शुरुआत की गई है. दानापुर डीआरएम से कुली सेवा फिर से बहाल करने की जानकारी एमपी को फोन के माध्यम से दिया. सेवा शुरू होने की खबर मिलते ही कुलियों में काफी खुशी देखी गई.

  • मछुआरों का हो बीमा

पशुपालन एवं मत्सय विभाग से रजिस्टर्ड मछुआरों को विभाग की तरफ से जीवन बीमा करवाया जा रहा है. इसकी जानकारी कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने दी है. उन्होंने कहा कि कई मछुआरों ने बिहार में मछली उत्पादन में लगातार अच्छा काम कर रहे है.

  • कलाकारों का होगा डेटाबेस तैयार

कलाकारों की मांग पर कला संस्कृति विभाग ने मामला को गंभीरता से लिया है. कलाकारों का डेटाबेस तैयार करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. डेटाबेस के आधार पर सरकार हरसंभव मदद करेगी

  • पटना नगर निगम के सफाई कर्मी करेंगे हड़ताल

नगर निगम के चतुर्थ वर्गीय सफाई कर्मी 8 और 9 जून को 2 दिन का सांकेतिक हड़ताल करेंगे. उस दिन शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तहर बंद रहेगी. वहीं, मांगे पूरी नहीं होने पर 10 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details