बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में आज नहीं होगा लोगों का वैक्सीनेशन, जानिए क्या है वजह... - पटना में आज नहीं होगा वैक्सीनेशन

पटना जिले में गुरुवार को वैक्सीनेशन के कार्य एक दिन के लिए स्थगित रहेगा. इस दौरान टीका केंद्रों का सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाएगा. शुक्रवार से पहले की तरह वैक्सीनेशन सभी सेंटर शुरु हो जायेंगे.

पटना में आज नहीं होगा लोगों का वैक्सीनेशन
पटना में आज नहीं होगा लोगों का वैक्सीनेशन

By

Published : Sep 9, 2021, 2:18 AM IST

पटना: राजधानी में गुरुवार यानी आज वैक्सीनेशन का काम (Corona Vaccination) बंद रहेगा. लगातार कई दिनों से पटना में वैक्सीनेशन कार्य चल रहा है. ऐसे में वैक्सीनेशन कार्य से जुड़े स्वास्थ्य कर्मी काफी थक गए हैं. जिन्हें 1 दिन के आराम देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने जिले के सभी वैक्सीनेशन सेंटर को बंद रखने का निर्देश दिया है. वहीं इस दौरान टीका केंद्र पर सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाएगा. पटना में जो तीन 24x7 वैक्सीनेशन सेंटर और दो 8 से 10 स्पेशल वैक्सीनेशन सेंटर चल रहे हैं वो भी गुरुवार के दिन बंद रहेंगे.

इसे भी पढ़ें :100% वैक्सीनेशन कर देश के लिए रोल मॉडल बना बिहार का 'बनकटवा', WHO भी हुआ मुरीद

वहीं शुक्रवार से यानी 10 सितंबर से फिर से पटना के सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर एक बार फिर से वैक्सीनेशन का कार्य शुरू होगा. बताते चलें कि इस महीने में अब तक 4 दिन मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव का आयोजन किया जा चुका है. इस दौरान सेंटर पर काफी लोग पहुंचे हैं. मेगा वैक्सीनेशन के दौरान अधिक से अधिक लोगों को सेकंड डोज से लाभान्वित करने के लिए जिला प्रशासन लगातार लोगों से अपील भी कर रहा है. इसका असर भी देखने को मिलने लगा है.

वहीं इन 4 दिनों के मेगा वैक्सीनेशन के दौरान 4 लाख से अधिक लोग वैक्सीनेशन से लाभान्वित हुए हैं. ऐसे में सेंटर पर लोगों की काफी भीड़ उमड़ी और प्रॉपर सैनिटाइजेशन नहीं हो पाया है. बुधवार को पटना में कोरोना के 7 नए मरीज मिले ऐसे में मरीजों के आंकड़ों में बढ़ोतरी को देखते हुए सतर्कता के तौर पर जिला प्रशासन ने वैक्सीनेशन सेंटर पर सैनिटाइजेशन का निर्णय लिया है. ऐसे में गुरुवार के दिन पटना जिले के सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर सिर्फ सैनिटाइजेशन का कार्य होगा. सेंटर बंद रहेगा अगले दिन शुक्रवार से फिर से वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-बोले स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे- 'बिहार में 3 करोड़ 84 लाख से ज्यादा लोगों का हुआ वैक्सीनेशन'
बता दें कि केरल, तमिलनाडु, बेंगलुरु और महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में हाल के दिनों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने शुरू हुए हैं. ऐसे में कोरोना वायरस के संक्रमण (Corona Infection) की रफ्तार और तीसरी लहर (Third Wave of Corona) की आशंका को देखते हुए बिहार सरकार अलर्ट मोड पर है.

बिहार में बच्चों को लेकर अस्पतालों में विशेष तौर पर तैयारी की जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में 10% बेड बच्चों के लिए रिजर्व रखने का आदेश दिया है. हालांकि, बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से घट रहा है. बिहार में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 100 से कम रह गई है. हर रोज बिहार में 25 के आसपास सक्रिय मरीज मिल रहे हैं, जबकि एक लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच हो रही है.

ये भी पढ़ें-अगले 20-25 दिनों में पटना जिला पूरी तरह वैक्सीनेट हो जाएगा: मंगल पांडेय

ABOUT THE AUTHOR

...view details