बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Buddha Purnima 2023: गंगा नदी में स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, आस्था की डुबकी लगाकर सुख शांति समृद्धि की कामना

आज भगवान बुद्ध की जयंती है. इसी दिन सभी लोग बुद्ध पूर्णिमा मनाते हैं. कहा जाता है कि वैशाख के अंतिम पूर्णिमा को ही बुद्ध पूर्णिमा मनाया जाता है. आज के दिन कई श्रद्धालु गंगा स्नान करने के बाद पूजा पाठ भी करते हैं. साथ ही आज के दिन भगवान बुद्ध की भी पूजा होती है. पढ़ें पूरी खबर...

बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने पहुंचे श्रद्धालु
बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने पहुंचे श्रद्धालु

By

Published : May 5, 2023, 8:32 AM IST

बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने पहुंचे श्रद्धालु

पटना:आज वैशाख महीने का बुद्धपूर्णिमा (Buddha Purnima Today) है. इसके साथ ही साथ बुद्ध जयंती भी है. इसको लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है. सुबह से ही श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए घाटों पर पहुंच रहे हैं. पटना के गांधी घाट पर सुबह के समय से महिलाओं, पुरुषों, बच्चे के साथ ही सभी लोग गंगा स्नान के लिए घाट पर पहुंच चुके हैं. कई श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाकर सुख शांति समृद्धि की कामना कर रहे हैं. आज शुक्रवार को गंगा में स्नान करने के लिए सभी घाटों पर श्रद्धालु सुबह से ही पहुंच कर डुबकी लगाने में जुटे हुए हैं.

ये भी पढ़ें-Buddha Purnima 2023: भगवान बुद्ध की 2567वीं जयंती को लेकर महाबोधि मंदिर में भव्य तैयारी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

बुद्ध पूर्णिमा पर दान का महत्व:बुध पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान के साथ-साथ श्रद्धालु भक्तों के द्वारा मंदिरों में पहुंचकर पूजा-अर्चना भी किया जा रहा है. वही श्रद्धालु अंजू देवी ने बताया कि आज बुद्धपूर्णिमा है. इसका इंतजार हम सभी लोगों को रहता है. क्योंकि आज स्नान और दान का विशेष महत्व बताया गया है. उन्होंने कहा कि जो भी लोग आज के दिन गंगा स्नान करते हैं और सच्चे मन से पूजा-अर्चना करते हैं. उनलोगों की मनोकामना पूरी की जाती है. वह पूर्ण रुपेण समस्या से रहित हो जाती है, ऐसी मान्यता है. बताया जाता है कि जो लोग भी गंगा में आज स्नान कर रहे हैं. गंगा घाट पर पहुंचे हैं वह काफी भाग्यशाली है. गंगा में स्नान करने के बाद उनके पाप कष्ट भी दूर हो गये. कई श्रद्धालुओं ने कहा है कि गंगा स्नान करके ब्राह्मण को दान कर रहे हैं. क्योंकि आज दान का भी विशेष महत्व है.

पूजा पाठ का विशेष महत्व: वहीं गांधी घाट पर मौजूद पंडित प्रमोद पांडे ने कहा कि आज तो एक साथ बुद्ध पूर्णिमा और बुद्ध जयंती है. जिससे कि सुबह से ही गांधी घाट पर श्रद्धालु भक्त पहुंच रहे हैं. कई श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान करने के बाद पूजा-अर्चना कर अपने घर में परिवार के लिए सुख शांति और विश्व शांति की कामना कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि आज के दिन गंगा स्नान के साथ-साथ दान का विशेष महत्व है. खास करके तिल और चीनी का दान करना है. जिन लोगों को घर परिवार में शांति नहीं मिलती है. उनको विशेष रूप से आज सत नारायण स्वामी जी की पूजा करके मंगल कामना करनी चाहिए.

गंगा की सात बहनें से होता है क्लेश दूर: उन्होंने बताया कि गंगाजी की 7 बहनें है. गंगा, जमुना ,गोदावरी ,सरस्वती, नर्मदा ,सिंधु, कावेरी एक साथ विराजमान है .इससे भक्तों के हर पाप क्लेश दूर होता है .उन्होंने कहा कि आस्था की डुबकी लगाने के साथ ही आज जगह-जगह पर सत्यनारायण स्वामी जी की कथा पूजा होगी. बहुत सारे लोग मंदिरों में भी आज कथा पूजा अर्चना करवाने में जुटे हैं. महिलाएं खास करके एक दूसरे को सिंदूर लगा रही हैं साथ ही साथ पूजा अर्चना के साथ धूप दीप से मां गंगा की पूजा कर रहे हैं. गंगा मैया की गीत भी गा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details