पटना: जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से जदयू कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. इसके लिए चुनिंदा कार्यकर्ताओं को फोन करके सूचना भी दी गई है. आज 3:00 बजे के आसपास मुख्यमंत्री पार्टी कार्यालय पहुंच सकते हैं. वैसे आज कई विभागों की योजनाओं का मुख्यमंत्री शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे.
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी कार्यालय में आज से करेंगे बैठक - chief minister held meeting
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से जदयू कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही आज से मुलाकात का दौर लगातार जारी रहेगा.
पार्टी कार्यालय में लगातार कार्यकर्ताओं से मिलने का चलेगा कार्यक्रम
नीतीश कुमार जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर अब पार्टी कार्यकर्ताओं से रूबरू भी होंगे. पार्टी नेताओं के अनुसार मुख्यमंत्री आज पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. इसे लेकर कार्यकर्ताओं को फोन करके विशेष रूप से बुलाया गया है. एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही विधानसभा का चुनाव लड़ेगा, जिसे लेकर नीतीश कुमार कार्यकर्ताओं से फीडबैक भी लेंगे. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश भी दिया जाएगा.
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष राज्यसभा की कार्यवाही में ले रहे भाग
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह दिल्ली में ही है. वे फरवरी के बाद से बिहार लौटे ही नहीं हैं. वहीं कोरोना के कारण पार्टी उन्हें बुला भी नहीं रही है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह भी पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. फिलहाल वे राज्यसभा की कार्यवाही में भाग लेने के लिए दिल्ली में ही है. ऐसे में पार्टी की पूरी जवाबदेही नीतीश कुमार पर ही है. एक बार फिर से वे कार्यालय में अपनी सक्रियता बढ़ाएंगे.