बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: युवाओं ने निकाली तिरंगा यात्रा, बोले- जाया न जाए शहीदों की शहादत - Honor the martyrs

शहीदों की याद में पटना के कारगिल चौक तक युवाओं ने तिरंगा यात्रा निकाली. इस दौरान भारत माता की जय, शहीद जवान अमर रहे के नारे लगाए गए.

पटना से नीरज की रिपोर्ट
पटना से नीरज की रिपोर्ट

By

Published : Jun 22, 2020, 10:45 PM IST

Updated : Jul 20, 2020, 10:33 PM IST

पटना :गलवान वैली में शहीद हुए 20 भारतीय जवानों की याद में पटना में तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में चीन विरोधी नारे लगाए गये. वहीं आक्रोशित युवाओं और बुजुर्गों ने चीनी सामान के बहिष्कार की अपील की.

पटना के बीएड कॉलेज से लेकर कारगिल चौक तक शहीदों के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली गई. हाथों में तिरंगा लिये दर्जनों युवाओं ने भारत माता की जय, वीर शहीदों की जय के नारे लगाए. ईटीवी भारत से बात करते हुए युवाओं ने चीन के प्रति आक्रोश जाहिर किया. युवाओं ने कहा कि अब समय आ गया है जब हमें चाइनीज प्रोडक्ट का बहिष्कार करना चाहिए. इससे चाइना की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ेगा और चीन की कमर टूट जाएगी.

पटना से नीरज की रिपोर्ट

पीएम मोदी से मांग
युवाओं ने पीएम मोदी से मांग करते हुए कहा कि पीएम चीन के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें. शहीदों की शहादत जाया नहीं होनी चाहिए. तिरंगा यात्रा में शामिल बुजुर्गों ने कहा कि देश के सभी जवानों से हमारा नाता है. वो हमारी सुरक्षा के लिए बॉर्डर पर तैनात रहते हैं.

Last Updated : Jul 20, 2020, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details