पटना:राजधानी में बढ़े हुए ठंड को देखते हुए सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के समय में फेरबदल करने का आदेश जिला प्रशासन ने जारी किया है. नए टाइम टेबल के अनुसार ही बच्चों को अब स्कूल आना होगा. ठंड के कारण बच्चों के स्कूल का समय सुबह 9 बजे से लेकर 3 बजे तक रहेगा.
पटना: ठंड के कारण स्कूल के समय में हुआ बदलाव, DM ने किया आदेश जारी - patna school timing
राजधानी में अचानक ठंड बढ़ने के कारण जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है कि बच्चों के स्कूल टाइम में बदलाव किया जाए. जिला प्रशासन की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया है कि सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को अपना समय बदलना होगा.
ठंड के कारण स्कूल के समय में बदलाव
दरअसल राजधानी में अचानक ठंड बढ़ने के कारण जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है. जिला प्रशासन की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया है कि सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को अपना समय बदलना होगा. स्कूल केवल सुबह 9 से 3 बजे तक ही संचालित किया जा सकेगा.
जिला प्रशासन ने किया आदेश जारी
डीएम कुमार रवि के आदेशनुसार नया समय सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों में बुधवार सुबह से लागू हो जाएगा. वहीं इस नये समय में नर्सरी से लेकर 12वीं तक के बच्चे शामिल हैं.