पटनाःबिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के चौथे चरण के मतदान को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त तरीके से कराने की तैयारियां बिहार पुलिस मुख्यालय (Police Headquarter) की ओर से पूरी कर ली गई है. पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार (ADG Jitendra Singh Gangwar) ने बताया कि इसे लेकर मतदान केन्द्रों के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. सुरक्षा के तमाम प्रबंध किए गए हैं.
इसे भी पढे़ं-पांचवा चरण का चुनाव: भयमुक्त और शांतिपूर्ण मतदान को लेकर एएसपी के नेतृत्व मे पुलिस जवानों का फ्लैग मार्च
सुरक्षा के मुताबिक मतदान केन्द्रों के बाहर बिहार पुलिस, होमगार्ड और बिहार सशस्त्र पुलिस की तैनाती की गई है. एडीजी मुख्यालय ने आदेश दिया है कि प्रखंडों में मजिस्ट्रेट के माध्यम से पेट्रोलिंग भी करवाई जाए ताकि लोग भयमुक्त और शांतिपूर्ण मतदान कर सकें. बता दें कि पंचायत चुनाव के चौथे चरण के तहत 20 अक्टूबर को मतदान होना है, वहीं 22 और 23 अक्टूबर को मतगणना होगी.
चौथे चरण में 36 जिलों के 53 प्रखंडों के 799 ग्राम पंचायतों में 20 अक्टूबर को मतदान होगा. इस चरण के चुनाव के मद्देनजर सोमवार की शाम प्रचार-प्रसार थम गया.
इसे भी पढे़ं-चौथे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी, कानून तोड़ने वालों पर सख्त होगी कार्रवाई
इस चरण में 24,586 पदों के लिए कुल 75808 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिसमें से 35525 पुरुष और 40283 महिला उम्मीदवार हैं. पंचायत चुनाव में इस बार पुरुषों की तुलना में महिलाओं की भागीदारी हर चरण में ज्यादा देखने को मिल रही है. ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 41,120, ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए 5835, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 5979, ग्राम कचहरी पद के लिए 17,553, ग्राम कचहरी सरपंच पद पद के लिए 4190 और जिला परिषद सदस्य के लिए 1131 उम्मीदवार मैदान में हैं.
गौरतलब है कि इस बार पंचायत चुनाव में केंद्रीय सुरक्षा बलों की ड्यूटी नहीं लगाई गई है. इस लिहाज के स्थिति को कंट्रोल में रखने के लिए कई स्तर की सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं. एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र सिंह गंगवार ने बताया कि भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने को लेकर अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है.
इसे भी पढे़ं-पंचायत चुनाव: मतदान केंद्र जाने वाले रास्ते पर भरा है पानी, लोग बोले- ऐसे में कैसे दे पाएंगे वोट
उन्होंने कहा कि असमाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है. उन्हें गिरफ्तार भी किया जा रहा है. कुख्यात अपराधियों के खिलाफ वारंट भी जारी किया गया है, जिनमें से कई ने सरेंडर भी किया है. पुलिस मुख्यालय ने ऐसे लोगों से चुनाव में बाधा नहीं पहुंचाने का बॉन्ड भी भरवाया है. अगर इसके बाद भी गलती करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा.
आपको बता दें कि नक्सल प्रभावित बूथों पर बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की तैनाती की गई है. इसके अलावा जिला पुलिस बल और होमगार्ड के जवान शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव को संपन्न करा रहे हैं. पुलिस मुख्यालय के अनुसार लगभग 40,000 की संख्या में पुलिस बल की तैनाती चौथे चरण में की गई है.