पटना:ईद को लेकर डीएम और एसएसपी ने गांधी मैदान (Patna Gandhi Maidan) का निरीक्षण किया. ईदके नमाज की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया गया. साथ ही सोमवार देर शाम सुरक्षा के दृष्टिकोण से डॉग और बम स्क्वायड ( Tight Security Arrangements For EID In Patna) की टीम ने गांधी मैदान के चप्पे-चप्पे को खंगाला. पटना के डीएम डॉक्टर चन्द्रशेखर सिंह (DM Chandrashekhar Singh) एवं वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो द्वारा गांधी मैदान का निरीक्षण किया गया. ईद के नमाज की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया गया.
पढ़ें-सीतामढ़ी में ईद को लेकर ईदगाह की हुई साफ-सफाई, पूरे जिले में तैयारी पूरी
इन गेटों से होगी नमाजियों की एंट्री:गौरतलब हो कि इस वर्ष ईद का त्योहार दिनांक 03 मई को मनाया जाना है. इस मौके पर गांधी मैदान में ईद की नमाज अदा की जाती है, जिसमें काफी संख्या में लोग भाग लेते हैं. इस वर्ष गांधी मैदान पटना में नमाजियों का आगमन गेट नं. 5, 7 एवं 10 से होगा. वाहन के साथ आने वाले नमाजियों के वाहनों का प्रवेश गेट नं. 5 एवं 7 से होगा. इन वाहनों की पार्किंग गेट नं. 5 एवं 7 के बीच बैरिकेडिंग से की जाएगी. पुलिस अधीक्षक, यातायात की निगरानी में पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
ईद के मौके पर ऐसी होगी व्यवस्था: नमाज अदा करने के वक्त धूल से नमाजियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए गांधी मैदान में पानी का छिड़काव सुनिश्चित किया गया है. जलापूर्ति की सुदृढ़ व्यवस्था है. कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी द्वारा 04 वाटर एटीएम एवं 12 पानी टैंकर की व्यवस्था की गई है. ईद के नमाज के अवसर पर गांधी मैदान में डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ और आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के साथ पांच एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है. चार एम्बुलेंस गांधी मैदान एवं एक एम्बुलेंस जिला नियंत्रण कक्ष के परिसर में उपलब्ध रहेगी.
परेशानी होने पर इन नंबरों पर करें संपर्क:गांधी मैदान में दो फायर दस्ता एवं जिला नियंत्रण कक्ष में एक फायर दस्ता प्रतिनियुक्त रहेगा. डीएम और एसएसपी ने कहा कि इस अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण के लिए दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिला प्रशासन के अंतर्गत 24x7 जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. इसकी दूरभाष संख्या 0612-2219810/2219234 है. आवश्यकतानुसार जिला नियंत्रण कक्ष तथा पुलिस नियंत्रण कक्ष, पटना से भी दूरभाष सं. -डायल-100/9470001389 पुलिस हेल्प लाइन पर सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है.