पटनाःबिहार के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (VTR) में बुधवार को सफारी में घूमते समय पर्यटकों को टाइगर नजर आया. जिसे देखकर सफारी में बैठे तमाम पर्यटक (Tourist) खुशी से झूम उठे. लंबे समय बाद ऐसा मौका आया जब टाइगर रिजर्व में लोगों को बाघ का दीदार हुआ है.
ये भी पढ़ेंःVTR में नए पर्यटन सत्र की हुई शुरुआत, जंगल सफारी का आनंद लेने पहुंचने लगे पर्यटक
बिहार के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि वीटीआर में पर्यटक सीजन शुरू होते ही पर्यटकों को टाइगर नजर आया है. यह काफी खुशी और उत्साह का मौका है.
एक अनुमान के मुताबिक वीटीआर में 40 से ज्यादा बाघ हैं. लेकिन सफारी घूमने वाले लोगों को टाइगर का दीदार होना आसान नहीं होता. खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कई बार यह बयान दे चुके हैं कि वे अक्सर वाल्मीकि टाइगर रिजर्व घूमने आते हैं लेकिन आज तक उन्हें यहां कोई टाइगर नजर नहीं आया है.
हाल ही में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में पर्यटक सीजन की शुरुआत हुई है. पटना से बावाल्मीकि नगर तक के लिए बस सेवा भी शुरू हुई है. जिसके जरिए लोग आसानी से अब 1 दिन और 3 दिन के टूर पैकेज का इस्तेमाल करते हुए वीटीआर घूम सकते हैं. वीटीआर में ना सिर्फ घूमने बल्कि ठहरने और खाने-पीने के भी पूरे इंतजाम है.
बता दें कि पहाड़, तीन नदियों का संगम, जंगल के आवरण से घिरे इस पर्यटन स्थल में घूमने के लिए खूबसूरत इक्को पार्क है. झूला व जंगल सफारी सहित नारायणी के किनारे पाथवे का मनोरम दृश्य पर्यटकों को लुभाता है. पर्यटक यहां गण्डक नदी में बोटिंग का भी आनंद उठाते हैं. साथ ही धार्मिक स्थलों खासकर नर देवी, वाल्मीकि आश्रम, कौलेश्वर मंदिर जैसे स्थलों पर सुकून का आनंद लेते हैं.
ये भी पढ़ेंःबिहार में लगातार बढ़ रही बाघों की संख्या, कैमूर बनेगा राज्य का अगला टाइगर रिजर्व