बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Weather Alert: आपदा विभाग ने जारी किया अलर्ट, बिहार के इन तीन जिलों में वज्रपात का खतरा

बिहार आपदा प्रबंधन विभाग ने पटना, गया, रोहतास जिलों में वज्रपात का अलर्ट ( Thunderclap Alert ) जारी किया है. रोहतास और पटना जिले के सभी प्रखंडों में अलर्ट जारी किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

कई जिलों में वज्रपात का अलर्ट जारी
कई जिलों में वज्रपात का अलर्ट जारी

By

Published : Jul 18, 2021, 1:46 PM IST

पटना: बिहार आपदा प्रबंधन विभाग ( Bihar Disaster Management Department ) ने भारी वज्रपात ( Thunderclap ) को लेकर अलर्ट जारी किया है, जिसमें गया, रोहतास और पटना जिले के सभी प्रखंडों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. शाम 4 बजे तक के लिए अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें-उत्तरी क्षेत्र सहित भारत के कई हिस्सों में जमकर बरसेंगे बदरा, जानिए कब होगा ऐसा

पटना जिले के पटना सदर, सम्पतचक, फुलवारी शरीफ, फतुहा, दनियावां, खुसरूपुर, अथमलगोला, मोकामा, बेलछी, घोसवरी, पंडारक, बख्तियारपुर, बाढ़, मसौढ़ी, पुनपुन, धनरूआ, दानापुर, मनेर, बिहटा, नौबतपुर, पालीगंज, दुल्हीनबजार, बिक्रम प्रखंड में वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है.

वहीं, रोहतास के सासाराम, शिवसागर, चेनारी, करगहर, कोचस, नोखा, डेहरी, अकोढ़ीगोला, नौहट्टा, रोहतास, तिलौथु, बिक्रमगंज, काराकाट, नासरीगंज, दावथ, रायपुर, संझौली, सूर्यपुरा, दिनारा प्रखंड में वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें-सावधान! आपदा विभाग ने भारी वज्रपात को लेकर 5 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

इधर गया के गया सदर, बेलागंज, वजीरगंज, मानपुर, बोधगया, टनकुप्पा, फतेहपुर, कोंच, टेकारी, गुरारू, परैया, खिजरसराय, अत्तरी, बथानी, मोहड़ा, गुरूआ, आमस, बांके बाजार, इमामगंज, डुमरिया, शेरघाटी, डोभी, मोहनपुर, बाराचट्टी प्रखंड में वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें-मौसम विभाग ने 19 जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट, वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना

बता दें कि बिहार में आकशीय बिजली गिरने से सगे भाई-बहन, पिता-पुत्र समेत पांच लोगों की मौत ( 5 Killed By Lightning ) हो गई. वहीं दादी-पोता गंभीर रुप से घायल हो गए. जबकि कई लोग वज्रपात की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details