बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सचिवालय में वज्रपात, बाल-बाल बचे फिनांस अधिकारी - Bihar News

सूबे में पिछले 4 दिनों से बारिश हो रही है. इस दौरान कई इलाकों में वज्रपात हुआ है. आज सचिवालय में भी वज्रपात हुआ है. हालांकि वहां मौजूद तमाम लोग सुरक्षित हैं.

वज्रपात

By

Published : Jul 9, 2019, 5:47 PM IST

पटना: राजधानी स्थित मुख्य सचिवालय के वित्त विभाग में आज वज्रपात हुआ है. वज्रपात से कार्यालय के फॉल्स सीलिंग क्षतिग्रस्त हुआ है. वज्रपात के समय कार्यालय कक्ष में कई कर्मचारी मौजूद थे. डॉ. कामेश्वर ओझा वित्त विभाग के संयुक्त आयुक्त हैं.

सचिवालय में मौजूद कर्मचारियों से बात करते संवाददाता अभिषेक


2 बजे वज्रपात
ईटीवी भारत से बातचीत में अपर सचिव ने बताया कि तकरीबन 2 बजे वज्रपात हुआ है. वहीं, सचिवालय में मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि ठनका गिरने से अचानक मेज पर तेज पानी की बूंदें गिरने लगी और देखते ही देखते बिजली के तारों में धुंआ उठने लगा.


छत पर वज्रपात बचाव यंत्र
वित्त विभाग मुख्य सचिवालय में स्थित है. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कैबिनेट की बैठक करते हैं. पुराने सचिवालय में हजारों की संख्या में कर्मचारी काम करते हैं. हालांकि सचिवालय के छत पर वज्रपात बचाव यंत्र लगा हुआ है. बताएं कि राज्य के अलग-अलग हिस्सों में वज्रपात से अब तक 70 लोगों की मौत की खबर है.


आपात स्थिति में निकलने में परेशानी
बड़ा सवाल यह है कि अगर कभी किसी प्राकृतिक आपदा के दो कारण सचिवालय में बड़ी दुर्घटना घट जाए तो कर्मचारियों को बाहर निकलने में काफी परेशानी हो सकती है. इस बाबत आपदा विभाग कई बार अपनी चिंता मुख्यमंत्री और सरकारी महकमे के बड़े अधिकारियों के सामने व्यक्त कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details