बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दामोदर नदी में नहाने गए 3 युवक डूबे, 2 लोगों को बचाया गया 1 की तलाश जारी - Three youths drowned in Damodar river

पटना से रामगढ़ के रजरप्पा मंदिर में पूजा करने गए श्रद्धालुओं में से तीन युवक दामोदर नदी में नहाने के दौरान तेज बहाव की चपेट आने से बह गए. इन युवकों में से दो युवकों को स्थानीय नाविकों ने बचा लिया. वहीं, एक की तलाश जारी है.

दामोदर नदी

By

Published : Sep 8, 2019, 10:59 PM IST

रामगढ़/ पटना: जिले के रजरप्पा छिन्नमस्तिका मंदिर के पास दामोदर नदी में नहाने के दौरान तीन युवक नदी की तेज धारा में बह गए. बहने के दौरान परिजनों और आसपास के लोगों ने शोर मचाने पर तीन में से दो युवकों को बचा लिया गया. लेकिन एक युवक नदी की तेज बहाव में बह गया है. वहीं, डूबने वाला 20 वर्षीय युवक संजीत कुमार है, स्थानीय नाविक और गोताखोर उसकी तलाश में जुटे हुए हैं.

तीसरे युवक की तलाश जारी
बताया जाता है कि रजरप्पा मंदिर में पूजा करने के लिए पटना के इंद्र कॉलोनी से 25 श्रद्धालु पूजा पहुंचे थे. मंदिर के पास बह रहे दामोदर नदी में नहाने के दौरान तीन युवक गहराई में चले गया. नदी का बहाव तेज होने के कारण तीनों नदी में बह गए. युवकों को तेज बहाव में बहते देख वहां मौजूद नाविकों ने नदी में कूदकर तीन में से दो युवक की जान बचा ली. लेकिन तीसरा युवक नदी के तेज धार में बह गया. उसकी तलाश जारी है.

दामोदर नदी

परिजनों में मातम का महौल
हादसे के तुरंत बाद मंदिर न्यास समिति के लोगों ने गोताखोरों को बुलाया. गोताखोर की टीम तीसरे युवक की तलाश नदी में कर रही है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. युवक के मिलने की आस में अभी भी परिजन मंदिर परिसर में ही रूके हुए हैं.

नदी में डूबने से परिजनों में मातम का महौल

ABOUT THE AUTHOR

...view details