पटना:टेरर फंडिंग (Terror funding case) मामले से जुड़े तीन आतंकियों को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) गुरुवार को हैदराबाद से दिल्ली होते हुए पटना लेकर पहुंची है. गुरुवार को स्पाइसजेट की फ्लाइट से एनआईए दिल्ली से गोपालगंज निवासी जफर अब्बास को पटना ले आयी. एनआईए की एक और टीम कोलकाता के रामभवन प्रसाद और चंदन महतो को गो एयर की फ्लाइट से दिल्ली से लेकर आई. इन तीनों आतंकियों को कड़ी सुरक्षा के बीच पटना एनआईए दफ्तर ले जाया गया.
विशेष सूत्रों के अनुसार, आज यानी शुक्रवार को तीनों की कोर्ट में पेशी होगी. बताते चलें कि जफर को पिछले माह एनआईए ने गोपालगंज स्थित उसके गांव से गिरफ्तार किया था और उसे दिल्ली ले गई थी. वह गोपालगंज के मांझा थाना के पथरा गांव का निवासी है. अब्बास से मिले सुराग के बाद एनआईए ने रामभवन और चंदन को गिरफ्तार किया था.
गोपालगंज निवासी अब्बास को एनआईए ने गिरफ्तार किया था. अब्बास इंडियन मुजाहिदीन के लिए बिहार में स्लीपर सेल को फंडिंग किया करता था. इसके पास से करोड़ों रुपए भी बरामद हुए थे और अपने गांव में आलीशान मकान बनवा रहा था. एनआईए ने गोपालगंज (NIA raid in Gopalganj) से जफर अब्बास के आलीशान मकान से दो लैपटॉप, 6 मोबाइल, 6 सिम कार्ड बैंक पासबुक और पासपोर्ट समेत कई दस्तावेज बरामद किए थे. परिवार वालों के मुताबिक, अब्बास मध्यप्रदेश के भोपाल के आरजीपीवी यूनिवर्सिटी के आईईएस कॉलेज में पढ़ाई करता था.