पटना: दुल्हिनबाजार के रकसिया गांव में 65 वर्षीय बुजुर्ग नागबन्सी महतो को गांव के ही युवक ने पूर्व विवाद में चाकू मारकर घायल कर दिया. साथ ही युवक ने बुजुर्ग की डंडे से पिटाई भी की और मौके पर से फरार हो गया. परिजन घायल को दुल्हिन बाजार थाना ले गए. जहां पुलिस ने घायल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है.
पटना: आपसी विवाद में 3 बुजुर्गों को पीट-पीटकर किया घायल, 4 के खिलाफ FIR दर्ज - पटना के दुल्हिनबाजार में मारपीट
दुल्हिनबाजार में आपसी विवाद में कुछ युवकों ने 65 वर्षीय बुजुर्ग को पीटकर घायल कर दिया. बेहतर इलाज के लिए उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर
डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया है. वहीं दूसरी घटना भरतपुरा गांव की है. जहां चार लोग शराब के नशे में जा रहे थे. इसी बीच दो बुजुर्ग बातचीत कर रहे थे. इस दौरान अचानक शराबियों ने नशे में बुजुर्ग को पीट कर उनका हाथ तोड़ दिया है. दुल्हिन बाजार पुलिस ने दोनों घायल रामदयाल साव और सरयुग पासवान को दुल्हिन बाजार पीएचसी में भर्ती कराया है.
चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
घायल रामदयाल साव ने चार लोगों के खिलाफ दुल्हिन बाजार थाना में एफआईआर दर्ज कराया है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने बताया कि पुलिस तीन घायल को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आयी थी. प्राथमिक इलाज के बाद रकसिया गांव निवासी नागबन्सी को इलाज के बाद पीएमसीएच रेफर किया गया है. वहीं भरतपुरा गांव के दो बुजुर्ग का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है.