पटनाः देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से एक पद्म पुरस्कार के सभी तीनों श्रेणियों के विजेता के नामों की घोषणा कर दी गई है. पद्म पुरस्कार की तीन श्रेणियों में पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री शामिल हैं. इसमें से पद्मश्री का सम्मान पाने वाले देशभर के कुल 91 शख्सियतों में बिहार के 3 लोग (Padma Shri award to three people of Bihar )भी शामिल हैं. इनमें शुभद्रा देवी, आनंद कुमार और कपिलदेव प्रसाद के नाम शामिल हैं. सभी अवार्डी को मार्च या अप्रैल में राष्ट्रपति भवन में सम्मानित किया जाएगा.
Padma Shri Award 2023: बिहार के तीन शख्सियतों के नाम पद्मश्री पुरस्कार.. कला, शिक्षा और साहित्य का परचम
बिहार के तीन लोगों को पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा (Three people from Bihar got Padma Shri award ) जाएगा. पद्म पुरस्कार के तीनों श्रेणियों पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री का सम्मान पाने वाले लोगों की सूची जारी कर दी गई है. इसमें बिहार के तीन लोग सुभद्रा देवी, कपिलदेव प्रसाद और आनंद कुमार शामिल हैं. पढ़ें पूरी खबर..
कला, साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में बिहार की शख्सियतों को मिला पद्मश्रीः बिहार के इन तीन सम्मानित लोगों में शुभद्रा देवी को कला का क्षेत्र में, आनंद कुमार को साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में और कपिल देव प्रसाद को भी कला के क्षेत्र में यह पुरस्कार दिया गया है. इन तीनों का अपने-अपने क्षेत्र में अमूल्य योगदान के कारण इस सम्मान से नवाजा गया है. प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर इन पुरस्कारों की घोषणा की जाती है. इस बार 106 लोगों को पद्म पुरस्कार दिया जा रहा है. इसमें 6 लोगों को पद्म विभूषण, नौ लोगों को पद्म भूषण और 91 लोगों को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी बधाईः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मधुबनी की सुभद्रा देवी को कला के क्षेत्र में, नालंदा के कपिल देव प्रसाद को कला के क्षेत्र में और पटना के आनंद कुमार को शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए पद्म श्री सम्मान मिलने की घोषणा पर अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.