पटना:पटना के फतुहा स्टेशन पर तीन लोगों की ट्रेन से कटकर मौत (Three People Died Being Hit by Train at Fatuha Station) हो गई. रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान यह घटना घटी. लोगों ने बताया कि दादी, पोता और पोती की मौत हुई है. घटना की सूचना पर पहुंची जीआरपी ने तीनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया. एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से पूरे इलाके में कोहराम मच गया है.
यह भी पढ़ें- LIVE VIDEO: चलती ट्रेन से सोनपुर स्टेशन पर कूद रहे व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत
परिवार में मचा कोहरामः जानकारी दें कि पटना सिटी रेलवे प्रशासन द्वारा लगातार चेतावनी दी जाती रही है कि कहीं से भी रेलवे ट्रैक पार ना करें. लेकिन लोग शॉर्टकट रास्ता अपनाने से बाज नहीं आते हैं. शनिवार को हुई घटना में मृतकों की पहचान छोटी लाइन निवासी 60 वर्षीय सरोज देवी (दादी), 6 वर्षीय आकाश कुमार (पोता) और 4 वर्षीय जिया कुमारी (पोती) के रूप में किया गया. वहीं इस दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो जाने से पूरे परिवार में कोहराम मचा है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.