पटना:एम्स में शनिवार को 3 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी. जबकि 13 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में बेगूसराय के 41 वर्षीय मो. आबीर सुलतान, मनेर के 85 वर्षीय रामेश्वर सिंह और समस्तीपुर के 49 वर्षीय लाल देव महतो की मौत हो गयी है.
पटना: एम्स में कोरोना से 3 लोगों की मौत, 17 मरीज हुए डिस्चार्ज - पटना एम्स कोरोना
पटना एम्स में कोरोना से शनिवार को 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं 17 लोग कोरोना से स्वस्थ हो गये. जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
कोरोना से 3 लोगों की मौत
एम्स में 13 नये कोरोना मरीज
शनिवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 13 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. जिसमें सितामढ़ी, भोजपुर, सारण, रोहतास, जमुई, पटना, जहानाबाद और दरभंगा के मरीज शामिल हैं.
17 लोग हुए स्वस्थ
13 नए मरीजों को इलाज के लिये आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. इसके आलावे एम्स में 17 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया है. जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं एम्स में फिलहाल 153 कोरोना मरीज इलाजरत हैं.