पटना: फतुहा अनुमंडल स्थित शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के मकसूदपुर इलाके में लगी भीषण आग में लाखों रुपये की सम्पत्ति जलकर राख हो गई. इस आगलगी नें झोपड़ीनुमा तीन घरों को अपनी चपेट में ले लिया. इस भीषण आग में तीन घरों के कपड़े, राशन, नकदी रुपये सब जलकर राख हो गए.
पटना: भीषण अगलगी में तीन घरों की लाखों की संपत्ति जलकर राख - fire
आग के कारणों का अभी तक पता नही चल पाया है. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया. इस अगलगी में अग्नि पीड़ितों की लाखों की संपत्ति के जल जाने का अनुमान है.
बता दें कि आग बुधवार को दोपहर में लगी. स्थानीय लोगों के मुताबिक आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते तीन घरों को अपनी चपेट में ले लिया. आग के कारणों का अभी तक पता नही चल पाया है. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया. इस आगलगी में अग्नि पीड़ितों की लाखों की संपत्ति के जल जाने का अनुमान है.
काफी मशक्कत से ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू
आग की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू तो पा लिया लेकिन कई गरीबों का आशियाना खत्म हो गया.