पटना: देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में एनडीआरएफ मुख्यालय की ओर से पटना जिले के बिहटा स्थित 9 वीं बटालियन एनडीआरएफ कैंपस (NDRF Campus In Patna) में तीन दिवसीय इंटर जोनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता (Inter Zonal Volleyball Competition) आयोजन किया गया था. जिसका समापन शनिवार को हो गया. 16 से 18 दिसंबर तक चलने इस प्रतियोगिता में एनडीआरएफ के चारों जोन पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण के शीर्ष स्थान पर रहने वाली टीमों द्वारा कुल सात मैच खेले गए.
यह भी पढ़ें -आजादी का अमृत महोत्सव: 'रन फॉर इंडिया' के लिए दौड़े SP और SDM, दिया यह संदेश..
इंटर जोनल स्पोर्ट्स कंपटीशन के समापन के दिन 4 वीं एनडीआरएफ और 14 वीं एनडीआरएफ टीम के बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया. जिसमें 14 वीं बटालियन एनडीआरएफ की टीम विजय घोषित हुई. वहीं, फाइनल मैच के दौरान 9 वीं बटालियन एनडीआरएफ के द्वितीय कमान हरविंदर सिंह, चारों जोन के एनडीआरएफ के अधिकारी और कर्मी भी फाइनल मैच में उपस्थित थे. द्वितीय कमान हरविंदर सिंह ने फाइनल मैच में जीत दर्ज करने वाले 14 वीं बटालियन एनडीआरएफ के तमाम खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया और शुभकामनाएं दीं.