बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार कैडर के 31 आईपीएस को मिला प्रमोशन, 13 बने डीआईजी, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट - बिहार पुलिस में बड़ा बदलाव

बिहार पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव किया गया है. नीतीश सरकार ने 31 आईपीएस (IPS Officer Promotion) अधिकारियों को प्रमोशन दिया है. बीती रात बिहार कैडर के आईपीएस अफसरों के प्रमोशन के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई थी.

etv bharat
आईपीएस को मिला प्रमोशन

By

Published : Dec 18, 2021, 10:46 AM IST

Updated : Dec 18, 2021, 12:09 PM IST

पटना: बिहार कैडर के कई आईपीएसअधिकारियों की सुनिश्चित पदोन्नति का सिलसिला आखिरकार बिहार सरकार ने शुक्रवार को शुरू कर दिया है. बिहार सरकार के गृह विभाग के आरक्षी शाखा द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक बिहार पुलिस महकमे के 31 आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन (13 IPS Got Promotion) हुआ है. प्रोमोशन की इस लिस्ट में पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा का नाम भी शामिल है. इसके साथ ही 13 आईपीएस अधिकारी प्रमोशन पाकर डीआईजी (IPS Officers Became DIG) बने हैं.

इसे भी पढ़ें:बिहार के 14 IAS का प्रमोशन, अपर सचिव स्तर में मिली प्रोन्नति

जारी अधिसूचना के मुताबिक उपेंद्र शर्मा, सुनील कुमार, सत्यवीर सिंह, विकास वर्मन, निताशा गुड़िया, किम, मनोज कुमार, संजय कुमार, विकास कुमार, दिलीप कुमार मिश्रा, अश्वनी कुमार, अमजद अली, अरविंद कुमार प्रमोशन पाकर डीआईजी रैंक के अधिकारी बने हैं. अगली पोस्टिंग की अधिसूचना जारी होने के साथ ही इन सभी आईपीएस पदाधिकारियों के प्रोन्नति प्रभावी हो जाएगी

ये भी पढ़ें:बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों का प्रमोशन के साथ होगा तबादला, पुलिस मुख्यालय कर रहा है तैयारी

हालांकि ये अफसर अभी अपने स्थान पर ही बने रहेंगे. अभी इनका ट्रांसफर लिस्ट नहीं जारी किया गया है. वहीं, भारतीय पुलिस सेवा के डीआईजी रैंक के कई अफसरों को आईजी में प्रमोशन मिला है. जिनमें विनायक कुमार, पी के दास, पंकज सिन्हा, ललन मोहन प्रसाद, जितेंद्र मिश्रा शामिल हैं. वहीं, एडीजी अमरेंद्र कुमार अंबेडकर को अपर पुलिस महानिदेशक से पुलिस महानिदेशक की कोटी में प्रमोशन प्राप्त हुआ है. इसके साथ ही प्रवीण विस्तृत वर्मा और अमरेंद्र कुमार अंबेडकर डीजी में प्रमोशन पाए हैं.


इसके अलावा गृह विभाग ने एसपी रैंक के कई अधिकारियों जो कि कनीय प्रशासनिक कोटि में हैं, उन्हें भी प्रमोशन देकर प्रवर कोटि वेतनमान प्रदान किया गया है. जिसमें नवीन चंद्र झा, बाबूराम, जयकांत, मानवजीत सिंह ढिल्लों, हरप्रीत कौर, मोहम्मद अब्दुल्ला, विनोद कुमार और 2008 बैच के आईपीएस अफसर विवेकानंद शामिल हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 18, 2021, 12:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details