पटना:पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के तीसरे चरण में 35 जिलों के 50 प्रखंडों में मतदान हो रहा है. मतदाता तीसरे चरण के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं. वहीं, पटना के नौबतपुर और विक्रम प्रखंड में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू है. नवरात्रि पूजा होने के कारण कई मतदान केंद्रों पर मतदाता कम पहुंच रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:बिहार पंचायत चुनाव: तीसरे चरण के मतदान से पहले ही जीते 3144 प्रत्याशी
नौबतपुर के 19 पंचायत और विक्रम प्रखंड के 16 पंचायत में मतदान शुरू हो चुका है. सभी केंद्रों पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. सभी जांच प्रक्रिया के बाद ही लोगों को अंदर मतदान करने का मौका दिया जा रहा है. नौबतपुर प्रखंड के 19 पंचायत के कुल 247 मतदान केंद्रों पर मतदाता पहुंच रहे हैं. इस वर्ष नौबतपुर प्रखंड में कुल 1,785 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच 479 बूथों पर वोटिंग जारी, मतदाताओं की लगी लंबी कतार
नौबतपुर प्रखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 1,29000 बताई जा रही है. वहीं, फरीदपुरा पंचायत के शहररामपुर गांव के बूथ संख्या 188 और 190 को आदर्श बूथ केंद्र बनाया गया है. जहां जिला प्रशासन की ओर से काफी अच्छी व्यवस्था की गई है. वहीं, नौबतपुर प्रखंड के गोनवा पंचायत के बूथ संख्या 42 और 43 की बात की जाए, तो सुबह से ही महिलाओं एवं पुरुषों की भीड़ देखी जा रही है. महिला मतदाताओं का साफ तौर पर कहना है कि पहले वोट उसके बाद घर का को काम करना है.
महिला मतदाताओं का कहना है कि जो पंचायत का विकास करेगा उसी को वोट दिया जाएगा. इस बार महिलाओं का उत्साह हर केंद्र पर देखने को मिल रहा है. हालांकि नौबतपुर और विक्रम प्रखंड समेत कई केंद्रों पर थोड़ी देर के बाद मतदान शुरू हुआ. लेकिन सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है. विक्रम प्रखंड में इस बार उम्मीदवारों की कुल संख्या 1,445 है.
गौरतलब हो कि बिहार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 11 चरण में होना है. जिसमें से दो चरण हो चुका है, जिसका परिणाम भी आ चुका है. वहीं, तीसरे चरण में पटना जिले के विक्रम और नौबतपुर प्रखंड में मतदान चल रहा है. यहां 10 और 11 अक्टूबर को तीसरे चरण का मतगणना होना है. वहीं, सभी मतदान केंद्रों पर मतदान सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक होना है.