पटनाः राजधानी में किंन्नरो का हंगामा (Third Gender Ruckus In Patna) थमने का नाम नहीं ले रह है. मंगलवार को हुए पटना में बवाल के बाद बुधवार को एक बार फिर किन्नर समाज के लोग सड़क पर उतर आए. दरअसल, एक मंगला मुखी किन्नर अगमकुआं थाना क्षेत्र के जीरो माईल के पास बस की ठोकर (Kinnar Injured Hit By Bus) लगने से घायल हो गया. जिसके बाद किंन्नरों ने आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया.
ये भी पढ़ेंःपटना में किन्नर की हत्या के बाद बवाल, पथराव कर रहे ट्रांसजेंडरों पर बरसी पुलिस की लाठियां
पटनासिटी के अगमकुआं जीरो माईल के पास हुई इस घटना के बाद आक्रोशित किन्नरों ने कहा है कि आए दिन हमें निशाना बनाया जा रहा है. पुलसि के पास जाते हैं तो वो भी हमारी नहीं सुनती, आखिर हम जाएं कहां.
'हमलोगों को टारगेट कर हत्या की जा रही है. दो दिन में दो हत्या और आज बस ने ठोकर मार दिया, जिससे हमारा साथी घायल है. न्याय मांगने जाते हैं तो पुलिस लाठीचार्ज करती है'- रानी किंन्नर
वहीं, किंन्नरो का हंगामा देख घटनास्थल पर पुलिस भी पहुंच गई. बस को कब्जे में लेकर आक्रोशित किंन्नरो को शांत कराने की कोशिश की लेकिन वे हंगामा करते रहे. साथ ही राहगीरों को भी पीटा.