बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इंटरमीडिएट परीक्षा: पहली पाली के बाद छात्राओं के चेहरे पर दिखी खुशी, कहा- आसान थे सवाल - क्वेश्चन पेपर

छात्राओं ने कहा कि जिन छात्र-छात्राओं ने एनसीईआरटी की पुस्तक पढ़ी होगी, उसके लिए पेपर बहुत ही आसान था. छात्राओं ने कहा कि एनसीईआरटी की बुक के बीच में से भी सवाल पूछे गए थे.

patna
इंटरमीडिएट परीक्षा

By

Published : Feb 5, 2020, 3:00 PM IST

पटना:इंटरमीडिएट परीक्षा के तीसरे दिन राजधानी के बांकीपुर बालिका उच्च विद्यालय से प्रथम पाली की परीक्षा देकर निकलने के बाद छात्राओं के चेहरे पर खुशी देखने को मिली. इंटरमीडिएट परीक्षा के तीसरे दिन प्रथम पाली में बायोलॉजी विषय की परीक्षा थी. वहीं, दूसरी पाली में आर्ट्स संकाय के इकोनॉमिक्स विषय की परीक्षा है.

'परीक्षा में आए आसान प्रश्न'
पटना का बांकीपुर कन्या उच्च विद्यालय आदर्श परीक्षा केंद्र है और यहां हर क्लास रूम में पानी की सुविधा उपलब्ध है. इसके साथ ही परीक्षार्थियों के लिए जो मूलभूत सामान है वो भी मौजूद है. विद्यालय से बायोलॉजी की परीक्षा देकर निकलने के बाद छात्राओं ने कहा कि परीक्षा उनका बहुत अच्छा गया है और सवाल भी बहुत आसान थे. छात्राओं ने कहा कि जिन छात्र-छात्राओं ने एनसीईआरटी की पुस्तक पढ़ी होगी, उसके लिए पेपर बहुत ही आसान था. छात्राओं ने कहा कि एनसीईआरटी की बुक के बीच में से भी सवाल पूछे गए थे. कुछ छात्राओं ने कहा कि अभी तक जो तीन पेपर गया है. उसमें मंगलवार के दिन हुआ केमिस्ट्री का पेपर थोड़ा टफ था.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ऑब्जेक्टिव्स के आने से बढ़ीसहूलियत
छात्राओं ने बताया कि ऑब्जेक्टिव्स के आने से बहुत आसानी हुई है और अब कम समय में ही क्वेश्चन पेपर सॉल्व हो जा रहा है. छात्राओं ने कहा कि अगर क्वेश्चन आ रहा है. तो लॉन्ग क्वेश्चन भी लिखने में सिर्फ 5 मिनट ही लग रहे हैं. छात्राओं ने कहा कि कोई भी क्वेश्चन आउट ऑफ सिलेबस नहीं था और ऑब्जेक्टिव क्वेश्चंस ऊंची मार्क्स स्कोर करने में काफी मदद करेंगे. वहीं, परीक्षा सेंटर पर खड़ी दूसरी पाली में इकोनॉमिक्स की परीक्षा देने के लिए इंतजार कर रही छात्राओं ने बताया कि आर्ट्स में उनका भी पेपर बहुत अच्छा जा रहा है और ऑब्जेक्टिव्स के आने से सहूलियत बढ़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details