पटनाःराजधानी में एक तरफ कोरोना का कहर तो दूसरी तरफ चोरों का आतंक है. जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है. हौसला बुलंद चोरों ने फतुहा थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया. जिसमें रिटायर्ड हवलदार के घर और इलेक्ट्रनिक की दुकान से लाखों का सामान उड़ा ले गये.
ताला तोड़कर चोरी
जानकारी के अनुसार सोनारू गांव में रिटायर्ड हवलदार बल्लभ प्रसाद के घर चोरों ने ताला तोड़कर लगभग 6 लाख रुपये के गहने चोरी कर लिये. वहीं, दरियापुर में एक इलेट्रॉनिक दुकान से लगभग 2 लाख रुपये के सामान उड़ा ले गये. रिटायर्ड हवलदार ने बताया कि पूरा परिवार शादी समारोह में गया था. घर में किसी सदस्य के नहीं होने से चोरों ने लाखों के गहने उड़ा दिये.