पटना: पुलिस ने बुधवार को शहर में चोरी की घटनाको अंजाम देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को पटना जंक्शन से चोरी केसात लाख86 हजार 350 रुपये के साथ गिरफ्तार किया.वह शहर छोड़कर भागने की फिराक में था.तभी पहले से नजर बनाए पुलिस ने पटना जंक्शन से उसे दबोच लिया.
बता दें कि 17 फरवरी को राजधानी के जक्कनपुर थाने अंतर्गत राम कृष्णा नगर स्थित चेस्ट हॉस्पिटल की दवा दुकान के ड्रॉवर से हॉस्पिटल में कार्यरत नाइट गार्ड सत्येंद्र कुमार ने 10 लाख 28 हजार रुपये की चोरी कर ली थी. यह हॉस्पिटल डॉ. सुधीर कुमार का है. इस मामले में पटना पुलिस को आज सफलता हाथ लगी.
बक्सर का रहने वाला है आरोपी
पुलिस ने इस मामले में संलिप्त सत्येंद्र ठाकुर को पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर से चोरी की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत सिटी एसपी राजेंद्र कुमार भील ने बताया कि मामले में संलिप्त सत्येंद्र ठाकुर बक्सर जिले अंतर्गत सिमरी थाना का रहने वाला है. उसने चोरी के पैसे से ब्रांडेड जैकेट, कपड़े, सोने की अंगूठी, मोबाइल और अन्य वस्तुओं की खरीदारी की है.
राजेंद्र कुमार भील, सिटी एसपी, पटना सत्येंद्र ने पुलिस के समक्ष कबूल अपना जुर्म
सिटी एसपी ने बताया कि दवा दुकान में पेचकस के द्वारा ड्रॉवर से सत्येंद्र ने पैसे की चोरी की थी. आज पटना जंक्शन से एक बैग के साथ पुलिस ने उसे धर दबोचा. बैग की तलाशी लेने के बाद चोरी की रकम में से सात लाख 86 हजार 350 रुपये बरामद हुए. गिरफ्तार सत्येंद्र ने अपना जुर्म पुलिस के समक्ष कबूल कर लिया है.