बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी की शादी के बाद अब इनपर नजर... जानिए चिराग के अलावा और कौन हैं बिहार के योग्य कुंवारे - etv bharat bihar

लालू के छोटे बेटे और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की शादी (Tejashwi Yadav Marriage) हो गई है. बिहार के मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स की लिस्ट में तेजस्वी टॉप पर थे. उनकी शादी के बाद अब सवाल उठ रहा है कि,अगली बारी किसकी होगी, क्योंकि एलिजिबल बैचलर्स की लिस्ट में बिहार के कई राजनेता के बेटे-बेटियों के नाम शुमार है. पढ़ें पूरी खबर..

Most Eligible Bachelors Of Bihar
Most Eligible Bachelors Of Bihar

By

Published : Dec 10, 2021, 7:24 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए. उन्होंने अपनी पसंद की लड़की से शादी (Tejashwi Rachel Marriage) की है. कभी ऐसा भी मौका आया था जब, उनसे विवाह के लिए 40,000 से ज्यादा प्रस्ताव आए थे. अब बिहार की सियासत में यह सवाल गूंज रहा है कि, तेजस्वी के बाद किसकी बारी? क्योंकि एलिजिबल बैचलर्स (Most Eligible Bachelors Of Bihar) की लिस्ट में कई नाम शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav Marriage : 'मेरे छोटे भाई की तरह हैं तेजस्वी, उनको शादी की ढेरों शुभकामनाएं'

लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने अत्यंत गोपनीय रखते हुए अचानक धमाका कर दिया. अपने बचपन की दोस्त से शादी रचा ली. जब वे पहली बार मंत्री बने थे तो, उनके पास 40,000 से भी ज्यादा विवाह के प्रस्ताव आए थे. लंबे समय से बिहार के सियासी परिवारों में तेजस्वी यादव और चिराग पासवान की शादी की चर्चा होती रही है. अब जब तेजस्वी यादव ने ब्याह रचा लिया तो अगली बारी किसकी है.

बिहार के मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स

मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स की लिस्ट में दिवंगत रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ही अकेले नहीं हैं. बिहार के कई सियासी दिग्गजों के बेटे और बेटी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. अब इन सभी को लेकर यह चर्चा शुरू हो गई है कि, अगली बारी किसकी है.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी की शादी को लेकर बोले चिराग- 'खुशियां घर आ रही हैं.. नई पारी की शुभकामनाएं'

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इकलौते पुत्र निशांत कुमार टॉप लिस्ट में शामिल हैं. इनके अलावा भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार भी उन सियासी दिग्गजों में शामिल हैं.

राजद नेता से जब पूछा गया कि, बिहार के मोस्ट एलिजिबल बैचलर तेजस्वी की तो अब शादी हो चुकी है. उनके बाद अब किसका नंबर आएगा. इस सवाल का जवाब देते हुए राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि, अब नेता प्रतिपक्ष की शादी हो गई है लेकिन, यह सवाल अब सबके जेहन में है कि अगला नंबर किसका है.

ये भी पढ़ें-शादी के बाद रचेल की इस तस्वीर को देख आप भी कहेंगे- वाह.. ये तो पूरी तरह बिहारन है

"जब किसी की शादी होती है तो, सवाल उठते हैं कि, अगली बारी किसकी होगी. इस शादी से जिनकी शादी नहीं हुई है उन्हें प्रेरणा मिलेगी. इस शादी के बाद उनलोगों के मन में भी ख्वाहिशें बढ़ गईं हैं. ऐसे लोग भी अब शादी के प्रति अपनी सोच बना रहे हैं. उसमें बहुत सारे नेता हैं, बहुत सारे राजनेता के बेटे हैं जैसे चिराग पासवान, श्रेयसी सिंह, कन्हैया, निशांत कुमार."- एजाज अहमद, प्रदेश प्रवक्ता, राजद

वहींभाजपा नेता प्रेम रंजन पटेल ने श्रेयसी सिंह को लेकर कहा कि, विवाह अत्यंत निजी मामला होता है. तेजस्वी यादव ने तो किसी को कानों कान खबर नहीं होने दी और बिहार के बजाय बाहर चले गए विवाह करने. भाजपा नेता ने कहा कि अब अगला नंबर किसका आएगा, यह बताना मुश्किल है. जो लोग भी विवाह करेंगे उन्हें हमारी शुभकामनाएं हैं.

"जो एलिजिबल बैचलर्स हैं वो अपनी-अपनी मर्जी से शादी करेंगे.मुझे लगता है कि सबको करना चाहिए.जीवन का यह भी एक सुखद क्षण होता है. हर व्यक्ति को अपने जीवन को आगे बढ़ाने के लिए यह आवश्यक होता है. समय पर शादी जरूरी है और हम उम्मीद करते हैं कि बहुत जल्द बाकी लोगों का भी नंबर आएगा."- प्रेम रंजन पटेल, प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा

इधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार की शादी पर जदयू के प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा कि, तेजस्वी यादव ने अत्यंत गोपनीय रखते हुए शादी की और यह सही भी है. जदयू नेता ने कहा कि विवाह कोई ऐसी चीज नहीं है कि, इसके लिए बहुत शोर शराबा किया जाए.

"जो लोग भी विवाह के बंधन में बंधेगें उन्हें हमारी शुभकामनाएं है. हम उम्मीद करते हैं कि बहुत जल्द जिन लोगों के बारे में इतनी चर्चा हो रही है उनका भी नंबर आएगा और वह भी शादी करेंगे."-निखिल मंडल, प्रदेश प्रवक्ता, जदयू

बिहार के बड़े सियासी परिवारों में सबसे पहला नंबर लालू यादव के परिवार का है. अब उनके सभी बेटे बेटियों की शादी हो चुकी है. इसके बाद सबका ध्यान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के साथ ही चिराग पासवान पर भी है. ऐसे में देखना होगा कि, अगला नंबर किसका आता है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details