बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के सिविल कोर्ट में शुरू हुई थर्मल स्क्रीनिंग - thermal screening started in patna's civil court

कोरोना वायरस के कारण सिविल कोर्ट में फिलहाल अति आवश्यक मामलों की सुनवाई हो रही है. वहीं कोर्ट में अति आवश्यक मामलों से जुड़े अपराधियों की ही पेशी की जा रही है. फिलहाल पटना सिविल कोर्ट में पेश होने आए अपराधियों की थर्मल स्क्रीनिंग के जरिए जांच करने के बाद मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के कर्मी उनसे एक प्रिस्क्रिप्शन फॉर्म फिलअप करवा रहे हैं, जिसके बाद ही न्यायालय में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है.

पटना
पटना

By

Published : Apr 29, 2020, 3:00 PM IST

पटना :सिविल कोर्ट पटना में आने वाले सभी अधिकारियों, स्टाफ सिक्योरिटी गार्ड, अधिवक्ता एवं मुवक्किल को थर्मल स्क्रीन के पश्चात ही न्यायालय में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है. पटना सिविल कोर्ट के गेट पर बैठे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी कोर्ट में आने जाने वाले लोगों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही कोर्ट के अंदर प्रवेश करने की अनुमति देते दिख रहे हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

स्वास्थ्य जांच करते दिख रहे हैं स्वास्थ्यकर्मी
कोरोना वायरस के कारण सिविल कोर्ट में फिलहाल अति आवश्यक मामलों की सुनवाई हो रही है. वहीं, कोर्ट में अति आवश्यक मामलों से जुड़े अपराधियों की ही पेशी की जा रही है. फिलहाल पटना सिविल कोर्ट में पेश होने आए अपराधियों की थर्मल स्क्रीनिंग के जरिए जांच करने के बाद मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के कर्मी उनसे एक प्रिस्क्रिप्शन फॉर्म फिलअप करवा रहे हैं, जिसके बाद ही न्यायालय में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है.

थर्मल स्क्रीनिंग

कोर्ट परिसर को किया गया है सनराइज
इस मौके पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मी पूरे एहतियात के साथ पटना सिविल कोर्ट में आने जाने वाले लोगों की मुकम्मल स्वास्थ्य जांच करते दिख रहे हैं. एक ओर पटना सिविल कोर्ट में कोरोना वायरस से बचाव हेतु इस तरह के उपाय किए गए हैं तो दूसरी ओर कोर्ट के अंदर हाइड्रोक्लोराइड के घोल का स्प्रे कर पूरे कोर्ट परिसर को सैनेटाइज भी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details