पटनाःबिहार में मौसम(Weather in Bihar) की स्थिति पूरी तरीके से शुष्क है. गर्मी लगातार बढ़ रही है. दिन प्रतिदिन तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. जिस वजह से बिहार में उमस काफी ज्यादा है. राज्य में तापमान सामान्य से अधिक दर्ज हो रहा है. मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि विगत 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहा. अभी गर्मी और बढ़ेगी.
यह भी पढ़ें- Bihar Weather Update: 3 जिलों के लिए अलर्ट जारी, तेज हवा वज्रपात के साथ बारिश की चेतावनी
भागलपुर सबसे गर्म शहर
बिहार के उत्तर मध्य और पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हुई. राज्य में सबसे अधिक सर्वाधिक अधिकतम तापमान भागलपुर में 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. एक चक्रवाती परिसंचरण पश्चिम बंगाल और आस-पड़ोस के ऊपर स्थित है. जो 1.5 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है.
15 जून तक पहुंचेगा मानसून
बिहार में गर्मी अत्यधिक बढ़ रही है इस वजह से दोपहर के बाद गरज वाले बादल बन रहे हैं. राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश भी दर्ज की जा रही है. आने वाले अगले दो से 3 दिनों तक मौसम की स्थिति इसी प्रकार बरकरार रहेगी. तापमान बढ़ता रहेगा. 3 दिनों के बाद मौसम में बदलाव होगा और तापमान में गिरावट की संभावना है. 3 जून को केरल से मानसून की शुरुआत हो चुकी है. जो अब धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. मानसून का 15 जून तक बिहार पहुंचने की संभावना है.
यह भी पढ़ें- Weather Alert: बिहार में 15 जून को दस्तक देगा मानसून, अपेक्षाकृत कम होगी बारिश