पटना:बिहार में इन दिनों मौसम में काफी परिवर्तन देखने को मिल रहा है. मौसम वैज्ञानिक रविंद्र कुमार ने बताया कि विगत 24 घंटों में राज्य के पूर्वी भागों के कुछ स्थानों पर और मध्य भाग की एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश दर्ज की गई है.
बिहार में फिलहाल बारिश से राहत नहीं, मौसम विभाग ने कहा- होगी छिटपुट बारिश - बारिश होने की संभावना
दक्षिण-पश्चिम मानसून राज्य में फिर सक्रिय हो गया है. मंगलवार दोपहर पटना स्थिति भारत मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के कई जिलों में हल्की या मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
![बिहार में फिलहाल बारिश से राहत नहीं, मौसम विभाग ने कहा- होगी छिटपुट बारिश PATNA](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-06:15:42:1602074742-bh-pat-03-weather-update-of-bihar-pkg-bh10042-07102020181414-0710f-02420-672.jpg)
बंगाल की खाड़ी में नमी युक्त हवा
वहीं, इनमें सबसे प्रमुख सुपौल में 8 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई. बंगाल की खाड़ी पर जो चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ था. वह अब उड़ीसा के आस-पास है और कमजोर पड़ गया. लेकिन बंगाल की खाड़ी से अभी भी नमी युक्त हवा रही है.
कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार बिहार के दक्षिण बिहार वाले क्षेत्रों के कुछ स्थानों पर बारिश होने की प्रबल संभावना है. बिहार के अधिकांश हिस्सों में छिटपुट बारिश होने की संभावना है. और दिन में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होने की भी संभावना है.