बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन जन-जन तक पहुंचेगा! अभी भी हैं कई चुनौतियां - corona news

कोरोना के साथ जंग में बिहार सरकार ने कमर कस ली है. केंद्र सरकार की स्वीकृति के बाद जल्द ही कोरोना वैक्सीन की पहली खेप मिलने की उम्मीद है. लेकिन वैक्सीन के रखरखाव से लेकर आम जन तक पहुंचाने में बिहार सरकार को अभी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.

स्वास्थ्य विभाग
स्वास्थ्य विभाग

By

Published : Dec 28, 2020, 7:49 PM IST

Updated : Dec 29, 2020, 10:05 AM IST

पटनाः कोविड-19 से जूझ रहे लोगों के बीच कोरोना वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार है. ताकि इस खतरनाक वायरस के भय से मुक्ति मिल सके. देश में चल रहे कोरोना वैक्सीन के ट्रायल का अंतिम चरण अब समाप्ति की ओर है. पटना एम्स में भी तीसरे चरण का ट्रायल चल रहा है. केंद्र सरकार की स्वीकृति के बाद राज्य में जल्द ही कोरोना वैक्सीन की पहली खेप मिलने की उम्मीद है. लेकिन वर्ष 2021 में बिहार स्वास्थ्य विभाग को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.

28 दिनों के अंतराल पर लगेगा दूसरा टीका

पहले टीके के 28 दिनों के अंतराल पर दूसरा टीका लगेगा. राज्य में हर व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन दिए जाने की तैयारी की जा रही है. पहले चरण में 5 लाख सरकारी एवं निजी अस्पतालों के डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों को टीका दिए जाने की तैयारी है. 2 लाख फ्रंटलाइनर जिसमें पुलिसकर्मी, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका और सेविका के साथ अन्य सामाजिक संस्थानों की टीम शामिल है. दूसरे चरण में राज्य में 60 वर्ष से अधिक उम्र के गंभीर रोगों से ग्रसित मरीजों को प्राथमिकता के तौर पर टीका देने की तैयारी की जा रही है.

देखें पूरी रिपोर्ट

वर्ष 2021 में स्वास्थ्य विभाग के लिए यह प्रमुख चुनौतियां होंगी

1. कोरोना टीका का वितरण.

कोरोना वैक्सीन का इंतजार लंबे अरसे से हो रहा है. और जब केंद्र सरकार कोरोना वैक्सीन बिहार को उपलब्ध करा रही है तो उसका वितरण पंचायत स्तर तक करना स्वास्थ विभाग के लिए बड़ी चुनौती होगी.

2. कोरोना वैक्सीन का भंडारण.

कोरोना वैक्सीन के भंडारण के लिए स्वास्थ्य विभाग को पर्याप्त संख्या में वॉकिंग फ्रिज व डीप फ्रिज की व्यवस्था करनी बड़ी चुनौती है. कहा यह जा रहा है कि वैक्सीन को फ्रिज से निकालने के आधे घंटे के भीतर इस्तेमाल कर लेना होगा.

3. निःशुल्क दवा का सफल टीकाकरण.

राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि बिहार में निःशुल्क टीका दिया जाएगा. बिहार घना घनत्व वाला प्रदेश होने के कारण किसी भी टीकाकरण के लिए कई तरह की चुनौतियां बन जाती हैं. पूरे 1 साल के इंतजार के बाद आम आदमी को सफलतापूर्वक इसका टीकाकरण कराना स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए बड़ी चुनौती होगी.

4. अन्य टीकाकरण भी प्रभावित ना हो.

कोरोना वैक्सीन के अलावा राज्य में गर्भवती महिलाएं, माताएं और नवजात बच्चों को दिए जाने वाले टीका पर भी विशेष ध्यान रखा जाना होगा. ताकि सामान्य टीकाकरण सुचारू ढंग से चलता रहे.

5. स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर सुविधा.

कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण स्वास्थ्य व्यवस्था में बड़ा बदलाव देखने को मिला. लेकिन आज भी राज्य की स्वास्थ्य सेवाएं सवालों के घेरे में है. सरकार लाख दावे कर रही है लेकिन आबादी के हिसाब से आज भी अस्पतालों में बेड और डॉक्टरों के साथ-साथ दवाइयों का घोर अभाव है.

Last Updated : Dec 29, 2020, 10:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details