बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी के पोठही पंचायत में 6 मवेशियों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस - Theft of cattle in Masaurhi

पटना के मसौढ़ी में चोरों के आतंक से शहर के लोग परेशान हैं. बीती रात पोठही में चोरों ने 6 मवेशियों की चोरी कर ली. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

मसौढ़ी में मवेशियों की चोरी
मसौढ़ी में मवेशियों की चोरी

By

Published : Mar 20, 2021, 9:24 PM IST

पटना :मसौढ़ी अनुमंडल के पुनपुन क्षेत्र के ग्राम पंचायत पोठही में बीती रात करीब बारह बजे एक ही स्थान से चोरों ने 6 मवेशी चोरी कर ली. बताया जाता है कि पोठही गांव के श्याम बाबू पासवान तथा सुशील पासवान प्रतिदिन की तरह मवेशीशाला के पास बने झोंपड़ीनुमा में सोये हुए थे. इसके बावजूद भी चोरों ने हिम्मत दिखाते हुए अंधेरे का फायदा उठाकर भैंसों को चुराकर भागने में सफल रहे.

जब मवेशी मालिकों की नींद खुली तो मवेशी को अपने स्थान पर न बंधा देख काफ़ी हैरान और परेशान हो गए. पीड़ित ने तुरंत घटना की जानकारी अन्य ग्रामीणों को दी, जिसके बाद ग्रामीणों की सहायता से मवेशियों की काफ़ी खोजबीन की गई. मगर उन्हें कोई क़ामयाबी हाथ नहीं लगी.

ये भी पढ़ें- मसौढ़ी में 50 एकड़ में होगी गरमा मूंग की खेती, अनुदानित दर पर किसानों के लिए बीज उपलब्ध

जानकारी पाकर पुनपुन थाना मौके पर पहुंची और पूरे घटना स्थल की जांच की. लेकिन पता नहीं चला. पीड़ितों की मानें तो एक मवेशी की अनुमानित कीमत लगभग पचास हजार रुपए के करीब थी. पुनपुन थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी ग्रामीणों और पीड़ित पक्ष के द्वारा दी गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जाँच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details