बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में एक रात में तीन अलग-अलग अपार्टमेंट में चोरी, CCTV कैद हुई वारदात - Theft in three apartments in one night

पटना के दानापुर (Theft In Danapur) में चोरों ने एक रात में तीन अलग-अलग अपार्टमेंट में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोर चार फ्लैट से नकदी समेत करीब 15 लाख का सामान लेकर रफ्फू चक्कर हो गये. चोरी की पूरी वारदात अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना में चोरी
पटना में चोरी

By

Published : May 13, 2022, 3:43 PM IST

पटना: राजधानी पटना में चोरों के हौसले इन दिनों बुलंद हैं. चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में चोरों ने दानापुर के गोला रोड सफी आलम रोड नंबर 6 में स्थित तीन अपार्टमेंट में चोरी की घटना (Theft In Three Apartments In Patna) को अंजाम दिया है. बदमाशों ने तीन फ्लैट के चार अपार्टमेंट को अपना निशाना बनाते हुए नकदी समेत करीब 15 लाख रुपये के सामानों की चोरी कर ली. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आसानी से फरार हो गये. चोरी की ये पूरी वारदात अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

ये भी पढ़ें-बेगूसराय में बाइक चोरी करता चोर चढ़ा भीड़ के हत्थे, बड़ी मुश्किल से पुलिस ने बचाई जान

दानापुर में तीन अपार्टमेंट में चोरी: रुपशपुर थाना क्षेत्र के गोला रोड सफी आलम रोड नंबर 6 में तीन अपार्टमेंट के चार बंद फ्लैट का ताला तोड़कर करीब पंद्रह लाख से अधिक की संपत्ति चुरा ले गए. अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों का करतूत कैद हो गई है. इस संबंध में सिंचाई विभाग के सेवानिवृत सहायक अभियंता सोहन कुमार यादव और विजय कुमार ने स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है.

लाखों का सामान लेकर उड़े चोर:बताया जाता है कि थाने के गोला रोड सफी आलम रोड नंबर 6 स्थित उमा रेसिंडेसी के फ्लैट संख्या 302 निवासी विजय कुमार सिंह के बंद फ्लैट का ताला तोड़कर चोरों ने एक लाख 27 हजार नगद समेत करीब छह लाख के जेवर और कीमती सामान चोरी कर ले गए. वहीं फ्लैट संख्या 303 निवासी अनिल कुमार सिन्हा के बंद फ्लैट का ताला तोड़कर चोरों ने 20 हजार नगद, एलईडी टीवी समेत कीमती सामान चोरी कर ली.

पीड़ितों ने दर्ज कराया मामला: इसी रोड में स्थित ज्योति रेसिडेंसी अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 202 निवासी और सिंचाई विभाग के सेवानिवृत सहायक अभियंता सोहन प्रसाद यादव पिछले 3 मई को फ्लैट में ताला बंद कर परिवार के साथ अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में भाग लेने के लिए गए थे. बगल के फ्लैट वाले ने सूचना दिया तो वह अपने फ्लैट पहुंचे. जहां फ्लैट का ताला टूटा हुआ था और सभी रूम का सारा सामान बखरे पड़े हुए थे. उन्होंने बताया कि चोरों ने एलईडी टीवी समेत कई कीमती सामान चोरी कर ले गए. वहीं, पास में ही स्थित माता सूरेवा अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 102 को भी चोरों ने अपना निशान बनाया.

चोरों की पहचान में जुटी पुलिस:चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी के फुटेज में कैद हो गई. वीडियो में दो चोरों की कटर और कुछ समान लेकर जाते हुए तस्वीर कैद हो गई. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार ने बताया कि "अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि तीन अपार्टमेंट के चार फ्लैट में ताला तोड़कर चोरी की गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों का पहचान की जा रही है. जल्द ही चोरों के गिरोह को गिरफ्तार कर मामला का खुलासा कर लिया जायेगा."

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details