बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में निजी शिक्षक के घर में घुसे चोर, नकदी-गहने समेत विदेशी ब्रांड के घड़ी लेकर हुए फरार - शिक्षक के घर में घुसे चोर

पटना में शातिर बदमाशों ने शिक्षक के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने घर से नकदी, गहने और कई कीमती सामान लेकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना में शिक्षक के घर में चोरी
पटना में शिक्षक के घर में चोरी

By

Published : Dec 15, 2021, 2:05 PM IST

पटना:राजधानी पटना में अपराध ( Crime In Patna ) की घटनाएं लगातार हो रही है. पुलिस की गस्त के बावजूद शातिर बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. ताजा मामला अगमकुआं थाना क्षेत्र का है. जहां शातिर बदमाशों ने देवेंद्र विमला रेसिडेंसी के ब्लॉक डी में रहने वाले एक शिक्षक के घर चोरी (Stealing At Teacher House) की वारदात को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें:पटना में चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना, लाखों के गहने लेकर हुए फरार

शिक्षक एमके दास के फ्लैट संख्या 304 में घुसे चोरों ने घर से करीब 2 लाख रुपये के गहने के साथ-साथ लाखों रुपये की विदेशी घड़ी और 70 से 80 हजार रुपए नकद लेकर फरार हो गये. चोरी की ये पूरी घटना देवेंद्र विमला रेसिडेंसी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जानकारी के मुताबिक. एमके दास पेशे से शिक्षक हैं और पटना के एक निजी स्कूल में असिस्टेंट रीजनल ऑफिसर के पद पर तैनात हैं.

देखें वीडियो

वह रोज की तरह सुबह सात बजे अपने स्कूल के लिए निकल गए थे. इसी दौरान लिफ्ट के जरिए चोर तीसरे तल पर पहुंच गए और एमके दास के फ्लैट की रेकी कर उनके फ्लैट की कुंडी महज 10 सेकेंड में कटर से काट उनके कमरे में घुस गाए. रेसीडेंसी में लगे सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि दो की संख्या में पहुंचे चोरों ने पहले एमके दास के फ्लैट की रेकी की. जिसके बाद कटर के जरिए उनके फ्लैट की कुंडी काट एक चोर उनके फ्लैट में दाखिल हुआ और दूसरा रेकी के लिए सीढ़ी के सहारे ऊपरी तल पर चला गया.

पूरी घटना की जानकारी देते हुए शिक्षक एमके दास ने बताया कि घर में घुसे चोरों ने करीब 70 से 80 हजार रुपए नकद और 2 लाख रुपए के स्वर्ण आभूषण और लाखों रुपये की विदेशी घड़ियां उनके फ्लैट से चुरा लिया. शिक्षक ने बताया कि वह रोज की तरह सुबह सात बजे स्कूल के लिए अपने फ्लैट से निकल थे. शाम को जब लौटा तो फ्लैट के दरवाजे की कुंडी कटा दिखा. अंदर जाने पर कमरों के अंदर रखे अलमीरा का ताला टूटा पाया और पूरे फ्लैट का सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था. पूरे फ्लैट को खंगालने पर चोरी की घटना की जानकारी मिली. जिसके बाद वो पूरे मामले की जानकारी अगमकुआं थाने की पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की सहायता से जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:पटना: जनरल सेक्रेटरी के खाली पड़े घर में लाखों की चोरी, वारदात सीसीटीवी में कैद

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details