बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में चोरों के निशाने पर बंद घर, सेंध लगाकर उड़ाए 18 लाख के गहने व कैश - etv bihar

पटना ( Crime In Patna ) में चोरों ने एक और बड़ी घटना को अंजाम दिया है. प्राथमिक शिक्षक के बंद पड़े घर में सेंध लगाते हुए 18 लाख के करीब गहने और 60 हजार के नगदी चोर उड़ा ले गए हैं. फिलहाल पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है.

theft in primary teacher house in patna
theft in primary teacher house in patna

By

Published : May 28, 2022, 3:18 PM IST

पटना:राजधानी पटना में अपराध की घटनाएं लगातार हो रही है. चोरों ने पुलिस को एक बार फिर खुली चुनौती देते हुए चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र (Ram Krishna Nagar police station) के खेमनीचक इलाके के बी/12 शकुंतला भवन में शनिवार को अहले सुबह चोरों ने बंद पड़े एक घर को निशाना बनाया. पूरे घर को इत्मिनान से चोरों ने खंगाला और लाखों रुपए के गहनों के साथ साथ घर में रखे हजारों रुपए कैश पर हाथ साफ किया.

पढ़ें- पटना में निजी शिक्षक के घर में घुसे चोर, नकदी-गहने समेत विदेशी ब्रांड के घड़ी लेकर हुए फरार

प्राइमरी शिक्षक के यहां से लाखों की चोरी:दअसल बखियारपुर में पदस्थापित प्राइमरी शिक्षक विनोद कुमार पंकज (theft in primary teacher house in patna) के घर में 4 से 5 की संख्या में शनिवार की अहले सुबह पौने तीन बजे चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. जिसमें लगभग 18 लाख के जेवरात ,सामान और कैश 60 हजार लेकर चोर फरार हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक विनोद कुमार अपने परिवार के साथ निजी कार्यक्रम में सम्मिलित होने गए थे. घर में केवल विनोद के जीजा अकेले थे. जिसे चोरों ने बाहर से रूम का कुण्डी लगाकर बंद कर दिया और चोरी की घटना को अंजाम दिया.

चोरों की पहचान करने में जुटी पुलिस: बहरहाल रामकृष्णनगर थाने को मिली सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची राम कृष्णा नगर थाने की पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गयी है. साथ ही साथ घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. फिलहाल पुलिस चोरी की घटना में शामिल चोरों की पहचान करने में जुटी है.

"4-5 लोग थे. दो फ्लैट में चोरी हुई है. एक फ्लैट मेरे बड़े भाई का है. मेरे घर में सीसीटीवी नहीं है. पुलिस की गश्ती इस इलाके में नहीं होती है." -विनोद कुमार, पीड़ित

पढ़ें:पटना में चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना, लाखों के गहने लेकर हुए फरार

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details