पटना:राजधानी पटना में अपराध की घटनाएं लगातार हो रही है. चोरों ने पुलिस को एक बार फिर खुली चुनौती देते हुए चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र (Ram Krishna Nagar police station) के खेमनीचक इलाके के बी/12 शकुंतला भवन में शनिवार को अहले सुबह चोरों ने बंद पड़े एक घर को निशाना बनाया. पूरे घर को इत्मिनान से चोरों ने खंगाला और लाखों रुपए के गहनों के साथ साथ घर में रखे हजारों रुपए कैश पर हाथ साफ किया.
पढ़ें- पटना में निजी शिक्षक के घर में घुसे चोर, नकदी-गहने समेत विदेशी ब्रांड के घड़ी लेकर हुए फरार
प्राइमरी शिक्षक के यहां से लाखों की चोरी:दअसल बखियारपुर में पदस्थापित प्राइमरी शिक्षक विनोद कुमार पंकज (theft in primary teacher house in patna) के घर में 4 से 5 की संख्या में शनिवार की अहले सुबह पौने तीन बजे चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. जिसमें लगभग 18 लाख के जेवरात ,सामान और कैश 60 हजार लेकर चोर फरार हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक विनोद कुमार अपने परिवार के साथ निजी कार्यक्रम में सम्मिलित होने गए थे. घर में केवल विनोद के जीजा अकेले थे. जिसे चोरों ने बाहर से रूम का कुण्डी लगाकर बंद कर दिया और चोरी की घटना को अंजाम दिया.