पटना: बिहार के पटना में चोरी की घटना (Theft in patna) में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ताजा मामला दानापुर नगर का है. सोमवार की रात चोरों ने सेवानिवृत्त बैंककर्मी अशोक कुमार झा के बंद घर का ताला तोड़ तीन लाख के जेवरात व कीमती सामान चोरी कर ली. रूपसपुर थाने के पूर्व गोला जनकपुरी रोड नंबर सात निवासी सतीश कुमार झा ने थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. पीड़ित ने इस मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
यह भी पढ़ेंःTheft in jamui: चोरों ने दुकान से 70 कीमती मोबाइल और कैश उड़ाए, घटना CCTV में कैद
रिश्तेदार के यहां शादी में गए थेःसतीश ने बताया कि दो दिन पूर्व अपने रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने के लिए श्रीकृष्णपुरी पटना गए थे. मंगलवार को जब शादी से लौटे तो देखे कि घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था. कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था. उन्होंने बताया कि चोरों ने घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे. कमरे में गोदरेज का लॉक तोड़कर बीस हजार नकद, जेवरात समेत कीमती सामान चोरी कर ले गए. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गई है.
19 जनवरी को भी हुई थी चोरीः कॉलोनियों के लोगों ने बताया कि आये दिनों कॉलोनी में चोरी की घटना घट रही है. पिछले 19 जनवरी को जनकपुरी रोड नंबर दो में सेवानिवृत्त विद्युत कर्मी सतीश कुमार ओझा के बंद घर की खिड़की तोड़ चोरों ने करीब 45 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया था. पांच दिनों के अंदर चोरों ने पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. थानाध्यक्ष रामानुज राम घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन कर रहे हैं.
"पीड़ित की ओर से चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई है. पीड़ित के अनुसार करीब तीन लाख के जेवरात, नकद सहित कई कीमती सामान की चोरी हुई है. इस मामले में परिजनों से घटना की जानकारी ली जा रही है. घटनास्थल की जांच की जा रही है. जल्द कार्रवाई की जाएगी."-रामानुज राम, थानाध्यक्ष, रूपसपुर