पटना: करोना काल में लॉकडाउन के वाबजूद चोरी की वारदात जैसे घटनाओं में काफी इजाफा हो रहा है. राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र में स्थित निराला नगर में गुरुवार को अहले सुबह चोरों ने राज्यपाल फागू चौहान के गांव के एक करीबी शख्स सहित तीन रसूखदार घरों में लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना की पुष्टि दीघा थाना के इंचार्ज मनोज सिंह ने की हाै.
पटना: राज्यपाल फागू चौहान के करीबी के घर चोरी, जांच में जुटी पुलिस - Patna crime news
निराला नगर में चोरों ने कई घरों में चोरी गटना को अंजाम दिया है. चोरों ने 15 लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Patna
चोरी की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में शातिर चोर बिना मास्क के ही नजर आ रहा है. चोरों ने 15 लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस हाईप्रोफाइल वारदात की तहकीकात में जुट गई है. बता दें कि दीघा विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बीजेपी विधायक संजीव चौरसिया ने ने इस घटना के बारे में जनकारी ली है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले का जांच कर रही है. हलांकि अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है.