पटना (दानापुर):राजधानी पटना में चोरों का आतंक (Terror of Thieves In Patna) इन दिनों बढ़ गया है. ताजा मामला दानापुर के रूपसपुर थाना क्षेत्र केवरुण कॉलोनी स्थित गोला रोड का है. जहां चोरों ने पशु एवं मत्स्य विभाग से रिटायर्ड निर्देशक दुर्गा प्रसाद के घर में अहले सुबह दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गए और चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने घर से लाखों रूपये के गहने की चोरी कर ली. यह घटना तब हुई जब दुर्गा प्रसाद सुबह तकरीबन पौने पांच बजे मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे.
ये भी पढ़ें- 21 घरों में 2 करोड़ की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश: 30 लाख का सोना बरामद, 8 गिरफ्तार
पशु एवं मत्स्य विभाग के रिटायर्ड निदेशक के घर चोरी: दुर्गा प्रसाद जब मॉर्निंग वॉक से लौटे तो उनके घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और दरवाजे टूटे हुए थे. जब अंदर जाकर देखा तो घर में रखे सोने के गहने चोरी हो चुके थे. घर के अंदर हर वह कमरा खंगाला गया था. जहां कीमती सामान रखे हुए थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद रूपसपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की, लेकिन चोरों का कहीं अता-पता नहीं चला. सुबह-सुबह हुई चोरी की घटना से मोहल्ले वाले भी आश्चर्य में हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
"पिछे से दरवाजा तोड़कर घुसा है. सारा घर में सामान इधर, उधर कर दिया. लास्ट वाले घर में गहना रखा हुआ है. सब उठाकर ले गया. कैश नहीं ले गया. अलमीरा नहीं तोड़ पाया. सुबह पांच बजे टहलने गये थे. वापस आये तो सामान इधर-उधर बिखरा मिला. मुझे लगा बिल्ली ने सामान गिरा दिया होगा. जब अंदर गया तो देखा तब पता चला. पुलिस आई थी, बिना कुछ पुछे वापस चली गई."-दुर्गा प्रसाद, रिटार्यड निर्देशक, पशु एवं मत्स्य विभाग